नोटबंदी के लिये जन समर्थन में आगे आये युवा, विरोधियों की निकाली अर्थी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 09:28 AM (IST)

अलीगढ़। मोदी जी के समर्थन में और भारत बंद के विरोध मैं बरौली विधानसभा के क्षेत्र गभाना, चंडौस, वीरपुरा, जवाँ, बरौली आदि जगहों पर युवाओं ने कालेधन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद की अर्थी निकाली। भारत के समर्थन में खुले प्रतिष्ठानों के दुकानदारों को फूलों की माला पहना कर उनका आभार किया और अंत में भारत माता की जय के जयकारे लगा कर विपक्ष का पुतला फूंका। युवाओं का जन सैलाब अपार मात्रा में था। सभी युवाओ का एक ही कहना था मोदी जी तुम संघर्ष करो देश तुम्हारे साथ है।
आटो चालक को बैंक ने एक दिन में बनाया अरबपति

युवाओं को बड़े बुजुर्गो का भी साथ मिला बुजुर्गो ने हाथ में तिरंगा लेकर वंदेमातरम् के जयकारे लगाए। विपक्ष का बाजार बंद फ्लॉप रहा और देशवासियों ने अपनी दुकान खोल कर मोदी जी का साथ दिया। विपक्षी पार्टियों के बंद के विरोध में युवाओं ने निकाली जनसमर्थन मार्च बरौली विधानसंभा के क़स्बा चंडौस,वीरपुरा, बरौली,जवां आदि जगहों पर बीजेपी के युवा नेता राहुल शर्मा के नेतृत्व में सेकड़ो युवा ने जनसमर्थन मार्च निकल मोदी जी नोट बंदी की मुहीम का समर्थम किया।
साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?

इस मार्च में भ्रष्टाचारियों और कालेधन की अर्थी निकाल कर उनका पुतला भी फूंका बीजेपी नेता राहुल शर्मा ने बताया की जनता का पूरा साथ मोदी जी मिल रहा है कोई दुकान बंद नहीं मिली इससे साफ होता है की विपक्षी पार्टियों का भारत बंद पूरी तरह विफल रहा वही बीजेपी नेता शोभित वार्ष्णेय का कहना था का बंद को वो लोग समर्थन कर रहे है जो खुद काली कमाई इकट्ठा करके बैठे है है लेकिन देश की जनता ने इस मुहीम को सफल बनाने के लिए मोदी जी का स्वागत भी किया और समर्थन भी किया देश मोदी जी के साथ है।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें


आटो चालक को बैंक ने एक दिन में बनाया अरबपति