शादी-समारोह में गोलियां चली, लङकी घायल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 10:28 PM (IST)

भिवानी । आईजी हिसार के आदेशों की सरेआम धज्जियां उङ रही हैं। आईजी हिसार द्वारा कई बार शादी-समारोह में गोलियां चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हुए हैं लेकिन भिवानी में ये आदेश अभी तक लागू नहीं हुए हैं।

ताजा मामला आज शाम गांव पुर का है, जहां एक शादी समारोह में डीजी पर नाचते हुए शराब के नशे में गोली चला दी। गोली वहां खङी गांव की ही एक 11 साल की लङकी को लग गई। गनीमत रही कि गोली लङकी के सीने में नहीं लगी लेकिन गोली के छर्रे लगने से लङकी घायल हो गई।

घायल अवस्था में लङकी को चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पातल में भर्ती करवाया गया। घायल 11 साल की काजल इतनी घबराई हुई थी कि वो कैमरे के सामने कुछ भी नहीं बोल पाई। काजल के पिता रामचत ने बताया कि गोली लगने से उसकी बेटी घायल हुई है। पीङित पिता ने पुलिस से न्याय दिलाने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि बारातियों द्वारा लङकी को गोली की बजाय पटाखा लगने और समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है।
सड़क पर कांग्रेस, रेल ट्रैक पर सपा,जनता ने कहा नोटबंदी में नफा,हम नहीं है ख़फ़ा