ओहायो यूनिवर्सिटी में गोलीबारी,8 घायल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 10:19 PM (IST)

शिकागो। ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी में गोलीबारी के बाद आठ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे कैंपस में अचानक अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक कोलंबस में कैंपस के भीतर एक संदिग्ध हमलावर के मौजूद होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। अभी उसे पकडा नहीं जा सका है। घायलों के बारे में सीएनएन ने कोलंबस फायर विभाग के हवाले से बताया कि एक आदमी की हालत गंभीर है।

इससे पहले एनबीसी ने रिपोर्ट दी थी कि दो की हालत स्थिर है और बाकियों की स्थिति के बारे में पता नहीं चल सका है। आपातकालीन सेवाओं ने छात्रों से बचकर वहां से भागकर सुरक्षित जगह पहुंचने के लिए कहा है। इसके कुछ ही क्षण बाद एक दूसरे ट्वीट में लोगों से सुरक्षित ठिकानों पर रहने और कॉलेज के एरिया की तरफ जाने से गुरेज करने का आग्रह किया गया है। बता दें,ओहायो यूनिवर्सिटी अमेरिका के सबसे बडे विश्वविद्यालयों में शुमार है। कोलंबस स्थित इसके मुख्य कैंपस में करीब 60 हजार छात्र पढते हैं।
सस्ते कर्ज का रास्ता बंद,RBI ने ताजा जमा पर लगाया100%CRR