जेएमआरसी ने जमा कराए पच्चीस हजार

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 9:58 PM (IST)

जयपुर । मेट्रो ने यात्री किराये से जमा हुए 10, 20, 50 एवं 100 रूपये के पच्चीस हजार खुदरा नोट, जो कुल पांच लाख साठ हजार रूपये के हैं, सोमवार को अपने अधिकृत इंडसइंड बैंक में जमा कराये। परिचालन निदेशक सी.एस.जीनगर ने बताया कि मेट्रो का किराया प्रतियात्री 5,10, 15 एवं अधिकतम 20 रूपये होने, तथा 75 प्रतिशत यात्रियों द्वारा टोकन/ टिकिट खरीदते समय खुल्ले देने के कारण मांग से अधिक उपलब्धता के मद्देनजर आज 100 रूपये एवं इससे छोटे 10 रूपये तक के कुल पच्चीस हजार खुदरा नोट जयपुर के नागरिकों की सहुलियत के लिए इंडसइंड बैंक में जमा कराये गये। गत सोमवार 21 नवम्बर को भी जयपुर मेट्रो ने सौ रूपये के 12 लाख रूपये के खुदरा नोट बैंक में जमा कराये थे। 25 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक भारत सरकार के निर्देशानुसार पुराना 500 रूपये का नोट विमुद्रीकरण के बाद भी जयपुर मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों द्वारा गु्रप टोकन खरीदने तथा सौ रूपये का एक नया स्मार्ट कार्ड जिसमें 50 रूपया सिक्योरिटी एवं 50 रूपया स्टोर वैल्यू है खरीदने पर या पुराने स्मार्ट कार्ड में 100 रूपये का टॉपअप कराने के लिए भी दिया जाता है तो शेष खुल्ले 400 रूपये लौटाने की विशेष सुविधा स्टेशन ग्राहक सेवा केन्द्रों एवं चलती ट्रेन में भी उपलब्ध है। 500 एवं 1000 के नोटों के विमुद्रीकरण अवधि में अभी तक कार्डों की बिक्री में जहां दोगुना इजाफा हुआ, वहीं कार्डों में टॉपअप राशि में भी तीन गुना तक की बढ़ोतरी हुई।


माघ मेले में युद्ध जैसी तैयारी,पहले कभी ऐसा देखा है क्या, पढ़िए पूरी ख़बर