नर्सेज का कार्य बहिष्कार,मरीजों की सांसे उखड़ी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 9:35 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की ओर से सोमवार को प्रान्तीय कार्यकारिणी के निर्णयानुसार एसएमएस मेडिकल कॉलेज के समस्त अस्पताल, राजकीय जयपुरिया अस्पताल, ई.एस.आई. डिस्पेन्सरी, सेटेलाईट अस्पताल सहित जयपुर जिले के समस्त चिकित्सालयों में कार्यरत नर्सेज ने सुबह 1 घण्टे गेट मीटिंग कर विरोध प्रदर्शन किया।

जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जावेद नकवी ने बताया कि नर्सेज के 6822 पद विलोपन आदेश को निरस्त करने, पदनाम केन्द्र के अनुरूप करने, वेतन विसंगति दूर करने सहित सात सुत्रीय मांगों पर गांधीवादी तरीके से नर्सेज द्वारा 40 दिन अनिश्चतकालीन धरना दिये जाने के बावजूद सरकार द्वारा कार्यवाही नहीं कर रही।

प्रवक्ता राजेश शर्मा ने बताया कि एसएमएस अस्तपाल जयपुर के मु य द्वार पर नर्सेज द्वारा सुबह 8:30 बजे से 9:30 बजे तक गेट मीटिंग कर विरोध प्रकट किया गया। मीटिंग को प्रदेशाध्यक्ष श्याम सिंह,कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष प्यारेलाल चौधरी, प्रदेश महामंत्री महेन्द्र सिंह गुर्जर, जयपुर जिलाध्यक्ष बलदेव सिंह चौधरी, महिला मंत्री बलजिन्दर कौर आदि नर्सेज नेताओं द्वारा स बोधित किया गया। उन्होंने बताया कि 1 घण्टे की गेट मीटिंग शनिवार तक यथावत जारी रहेगी।


सस्ते कर्ज का रास्ता बंद,RBI ने ताजा जमा पर लगाया100%CRR