पंजाब मेडिकल शिक्षा और खोज विभाग को मिलेगी इमारत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 9:32 PM (IST)

मोहाली। पंजाब मेडिकल शिक्षा व खोज विभाग को खुद का भवन मिल गया है। मंगलवार को एक महीने पहले सेक्टर 69 में तैयार हुए इस भवन का केबिनेट मंत्री अनिल जोशी उद्घाटन कर विभाग को सौंप देंगे। जून 2014 से 23 करोड़ 85 लाख 39 हजार की लागत से बनी चार मंजिला इस इमारत में शिफ्ट करने को लेकर विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। इमारत की धरातल मंजिल पर आयुर्वेद बोर्ड होगा। जिसमें चेयरमैन, रजिस्ट्रार समेत काउंटर, बैंक, कैंटीन व बाथरूम की सुविधा रहेगी। जबकि पहली मंजिल पर मेडिकल शिक्षा व खोज विभाग के डायरेक्टर, ज्वाइंट डायरेक्टर सिखलाई शाखा, लेखा शाखा, प्रबंधक शाखा व ओएसडी के दफ्तरों समेत कैंटीन, कमेटी रूम व बाथरूम की सुविधा रहेगी। इमारत की दूसरी मंजिल के पंजाब डेंटल काउंसलिंग के चेयरमैन, रजिस्ट्रार, परीक्षा ब्रांच, स्टाॅफ और रिकॉर्ड रूम समेत केशियर के कार्यालय होंगे। तीसरी मंजिल पर होम्योपेथिक काउंसिल के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, डायरेक्टर, रजिस्ट्रार, सचिव, सेमिनार रूम समेत स्टाफ व रिकॉर्ड रूम व बाथरूम होंगे। चैथी मंजिल पर एक सूट, सात कमरे, डाइनिंग हाॅल आदि होंगे। इमारत की कार पार्किंग में 80 व्हीकल खड़े करने की सुविधा दी गई है। जिसमें 30 व्हीकल के लिए खुले मैदान में व पचास व्हीकल के लिए बेसममेंट में स्थान उपलब्ध है।
सस्ते कर्ज का रास्ता बंद,RBI ने ताजा जमा पर लगाया100%CRR