महाराष्ट्र शहरी निकायों में BJPजीत की ओर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 8:32 PM (IST)

मुंबई। महाराष्ट्र नगर परिषद चुनावों में भारतीय जनता पार्टी बडी जीत दर्ज करती दिख रही है। नगर परिषदों और नगर पंचायतों के 3705 सीटों में से 2501 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। भाजपा को अब तक 610, शिवसेना को 402, राकांपा को 482, कांग्रेस को 408, मनसे को 12 और बसपा को चार सीटें मिली हैं। अन्य ने 583 सीटें जीती हैं।

नोटबंदी के बाद सीएम फडणवीस के लिए यह चुनाव काफी अहम माना जा रहा है। बाकी सीटों के लिए मतों की गिनती अभी जारी है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के 25 जिलों के 147 नगर परिषदों और 17 नगर पंचायतों के लिए हुये चुनावों के मतों की गिनती सोमवार सुबह 10 बजे शुरू हो गई।

नगर परिषदों और नगर पंचायतों के 3,705 सीटों के लिए करीब 15,826 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चुनाव में करीब 70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सांगली जिले में शिराला नगर पंचायत के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ जबकि 28 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

सड़क पर कांग्रेस, रेल ट्रैक पर सपा,जनता ने कहा नोटबंदी में नफा,हम नहीं है ख़फ़ा