सबसे सस्ता गोस्त का हुआ मंचन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 8:03 PM (IST)

फूलपुर-आजमगढ़। प्रसिद्ध सिनेतारिका व समाजसेविका शबाना आज़मी ने सोमवार को मेज़वा स्थित कैफी आजमी गर्ल इण्टर कालेज में छात्राओं संग असगर वजाहद के लिखे एक ड्रामा ( सबसे सस्ता गोस्त) का मंचन देखा। शबाना आजमी ने सम्प्रदायिक मशले पर कालेज के छात्राओं द्वारा मंचित ड्रामे में समाज में व्याप्त सम्प्रदाय समुदाय के झगड़े पर राजनैतिक अवसरवादिता के चहरे पर तमाचा बताया।
उन्होने इस दौरान अपने पैतृक निवास फतेह मंजिल पर गांव व क्षेत्र के लोगों से भेंट मुलाकात करते हुए सभी की समस्यायें सुनी। अपने दो दिन के मेंजवां प्रवास के लिए शबाना आजमी रविवार रात दस बजे मेंजवां गांव पहुंची। दो दिन गांव में रहने के बाद मंगलवार वह मुम्बई के लिए प्रस्थान करेंगी। इस दौरान शबाना ने चिकनकारी सेंटर, शिक्षण संस्थानों का भी निरिक्षण किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से। नम्रता गोयल, आशूतोष त्रिपाठी, शमीना, मुकेश सिंह, गोपाल, आशीष, सिताराम, सुरेन्द्र, ओमप्रकाश, मनोज, नीरज सहित आदि लोग थे।
खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह