विभिन्न विभागों के लम्बित प्रकरणों पर लोकायुक्त विभाग ने की चर्चा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 7:11 PM (IST)

श्रीगंगानगर। लोकायुक्त कार्यालय जयपुर से आये अधिकारी बी.डी. खण्डेवाल एवं ओमप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में लोकायुक्त कार्यालय से संबंधित विभिन्न विभागों के लम्बित प्रकरणों पर चर्चा कर समीक्षा की गई। बी.डी. खण्डेवाल एवं ओप्रकाश शर्मा सोमवार को कलैक्ट्रेट सभाकक्ष में लोकायुक्त से संबंधित लम्बित प्रकरणों के सबंध में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि हमारे यहां जितनी भी शिकायते प्राप्त होती है उसके संबंध में संबंधित विभाग से जानकारी प्राप्त की जाती है, इसके पश्चात विभाग द्वारा उस शिकायत पर क्या कार्यवाही की गई, की जानकारी मांगी जाती है।
उन्होंने बताया कि शिकायत निराकरण 1973 के तहत शिकायतों का निस्तारण समय सीमा में किया जाना आवश्यक है। तथा समय सीमा के पश्चात विभाग के अधिकारी से जानकारी ली जाती है। समय पर समस्या का निस्तारण नहीं होने पर विभाग द्वारा डीओ लेटर के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जाती है कि समस्या का समाधान क्यो नहीं किया गया। गंगानगर जिले के विभागों से शिकायतों की समस्या पर जो भी कार्यवाही की जाती है कि एक प्रति भिजवाने के निर्देश दिये ताकि विभाग के अधिकारी द्वारा शिकायत की समस्या पर की गई कार्यवाही का उन्हे पता चलता रहे। पंचायतीराज, नगर परिषद, जिला परिषद, पुलिस विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित विभिन्न विभागों के लम्बित प्रकरणों पर चर्चा कर समीक्षा की। आयोजित बैठक में पट्टे से संबंधित प्रकरण, अतिक्रमण एवं अन्य समस्यों पर चर्चा करते हुए संबंधित शिकायत का निस्तारण करने को कहा। उन्होने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिकायतों की समस्याओं पर अब तक की गई कार्यवाही तथा आगामी कार्यवाही के संबंध की एक प्रति लोकायुक्त कार्यालय को भिजवाने को कहा। उन्होने कहा कि सादुलशहर व करणपुर के ईओ के बैठक में उपस्थित नही पर उनको कारण बताओं पत्र जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम प्रशासन करतार सिंह पूनियां, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्राम मीणा, एसडीएम कैलाशचन्द्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


खास खबर Exclusive : लुटेरे की इस गैंग के शातिर तरीके से अफसर भी खा गए धोखा