विधायक ने सिचाई विभाग के अधिकारियों को लगाई लताड़

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 7:06 PM (IST)

धौलपुर । जिले के सैपऊ उपखण्ड के दो दर्जन से अधिक गांवों की जमीन को सिचाई करने वाली पार्वती भगोरा हैड से निकलने वाली नहर में पानी नहीं छोड़े जाने से बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने सिचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगाईं। विधायक ने मोबाइल पर जिला कलक्टर से बात कर किसानों को समय रहते नहर में पानी की मांग की है।
गौरतलब है कि नहर को सिचाई विभाग द्वारा छोड़े हुए 25 दिन का समय गुजर गया। लेकिन बांध द्वारा कम पानी रिलीज किये जाने से सैपऊ उपखण्ड के बसई नबाब इलाके के दो दर्जन से अधिक गांवों के किसान सिचाई की आस लगाए बैठे है। लेकिन सिचाई विभाग द्वारा पूर्व में मॉनिटरिंग नहीं किये जाने से नहर जगह जगह से क्षतिग्रस्त पड़ी है। वही नहर की सफाई नहीं होने से किसानों को खेतों में पानी ले जाने में कड़ी मशक्कत उठानी पड़ेगी। विधायक मलिंगा ने सिचाई विभाग और प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग के जिम्मेदार चैन की नीद सोये हुए हुए है। किसानों की आलू सरसों और गेंहू की फसल कोरे के लिए तैयार खड़ी है। लेकिन सिचाई के लिए पानी नही होने से फसल की पैदावार में जाहिर तौर पर गिराबट रहेगी। विधायक ने सिचाई विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते किसानों की फसल के लिए पानी उपलब्ध नही हुआ तो प्रशासन और सिचाई विभाग का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा।


1000 के नोट चलन से बाहर,जानिए कुछ ख़ास बातें