पंजाब बॉर्डर पर पुलिस ने की कड़ी चौकसी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 6:59 PM (IST)

श्रीगंगानगर। पड़ोसी राज्य पंजाब के नाबा सेंट्रल जेल ब्रेक के बाद श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में अलर्ट जारी होने के बाद पुलिस ने पंजाब सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए चोकसी बढ़ा दी है। पुलिस ने पंजाब हरियाणा की तरफ से आने वाले प्रत्येक वाहन को रोककर पूछताछ की तो वहीं संदिग्ध दिखने वाले वाहनों की गहनता से जांच की। शहर के मुख्य मार्गों और चौक चौराहों सहित पंजाब रोड आदि पर पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी है। वहीं जयपुर से एटीएस की स्पेशल यूनिट भी श्रीगंगानगर पहुचकर खुफिया इनपुट लिए। पुलिस अधीक्षक राहुल कोटेकी ने बताया की नाभा जेल से भागे कैदियों की जिले में आने की खबर मिल रही थी जिसके बाद क्षेत्र में खुफिया एजेंसी भी चौकस है।


खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह