अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा रोकथाम पखवाड़ा मनाया गया

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 6:47 PM (IST)

देशनोक। सी एच सी देशनोक परिसर हॉल मे विशाखा महिला सुरक्षा एव सलाह केंद्र व महिला व बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान मे अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा रोकथाम पखवाड़ा मनाया गया । कार्यालय महिला सुरक्षा एव सलाह केंद्र महिला थाना परिसर, बीकानेर के महिला सुरक्षा व सलाह केंद्र की प्रभारी डॉ मंजू नागल ने बताया ये पखवाड़ा पुरी दुनिया मे 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक मनाया जाता है। इस दौरान जिस तरह से महिलाओं व लडक़ीयों के साथ हिंसा बढ रही है या भेदभाव हो रहा है उसकी जानकारी लोगो को दी जाती है ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वृताधिकारी श्री बनवारी लाल मीणा, अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष कानाराम गुगरवाल , प्राचार्य मधु, डॉक्टर मोहम्मद अजहरूदिन ने पीकसीकपीकएनकडीकटीककारण के बारे मे जानकारी दी। हेतराम,वंदना,शांति देवी, दोपदी ऐश्वर्या अम्बिका क्वीन, सरिता मंजू ,नाजिया आदि ने विचार व्यक्त किए ।बालिकाओ व महिलाओ ने होसपिटल से स्कूल तक रैली निकाली गई ।


राहुल गांधी से शादी करने पर अड़ी कांग्रेसी युवती...फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर