नोटबंदी के बाद आजाद भारत में पहली बार आजाद खुशी की लहर: खैर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 6:19 PM (IST)

जोधपुर । एक विवाह समारोह में शिरकत करने आए सूफी गायक कैलाश खैर ने नोटबंदी की समर्थन करते हुए कहा है, कि आजादी के बाद भारत में पहली बार आजादी के लक्षण दिखा है । ऐसी आजादी जिसमें देश का आम आदमी खुश होना चाहता हो और उसकी खुशी पर कोई अंकुश ना लगे। डर से कोई आदमी खुश ना हो। कई लोगों की जेब में कैश भले नहीं है, लेकिन खुशियों की भरमार है। खैर की बात पर अभिनेता कबीर बेदी भी अपनी खुशी छुपा नहीं सके और उनकी मुस्कान बहुत कुछ कह गई । खैर ने राजस्थान की तारीफ भी की और कहा कि नोटबंदी में देश में आजादी सी खुशी सा माहौल है ।


अब एप आपको बताएगा कहां है शौचालय