अल्पसंख्यकों को 60 लाख का व्यवसाय ऋण वितरित

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 6:17 PM (IST)

राजसमंद। राज्य सरकार की ओर से जिले के 83 अल्पसंख्यकों को 60 लाख का ऋण वितरित किया गया है। युवाओं को आर्थिक संबल देने के तहत हुए अल्पसंख्यक ऋण वितरण समारोह में जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने युवाओं को इन चैकों का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों के समुचित विकास की दिशा में काम कर रही है। इसी दिशा में युवाओं के विकास की दिशा में उन्हें ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने ऋण वितरित करते हुए समय पर इसे चुकाने का भी आह्वान किया। जिससे किसी भी युवा को ब्याज नहीं चुकाना पड़े। माहेश्वरी ने सभी से 13 दिसंबर को पूरे हो रहे सरकार के तीन साल के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सभी से भागीदारी निभाने का भी आह्वान किया। उन्होंने 13 दिसंबर को चिकित्सा शिविर, 14 दिसम्बर को किसान मेला और प्रदर्शनी सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन करने की बात कही। इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण के प्रदेश उपाध्यक्ष इकराम कुरैशी, जिला अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
राहुल गांधी से शादी करने पर अड़ी कांग्रेसी युवती...फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर