स्कॉटिश ओपन फाइनल में हारी प्रणव-सिक्की की जोड़ी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 6:04 PM (IST)

ग्लासगो। प्रणव जेरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी स्कॉटिश ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में हार गई। शीर्ष वरीय भारतीय जोड़ी को गोह सुन हुआत और शेवोन जेमी लाई की मलेशियाई जोड़ी ने तीन गेमों तक खिंचे खिताबी मुकाबले में 13-21, 21-18, 21-16 से हराया। रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहला गेम आसानी से जीत लिया।

पहले गेम में भारतीय जोड़ी ने लगातार सर्वाधिक छह अंक अर्जित किए। लेकिन दूसरे गेम में मलेशियाई जोड़ी ने कड़ी टक्कर दी और कई बार पिछडऩे के बाद बेहतरीन वापसी करते हुए जीत हासिल की। इस गेम में 19-16 से पिछडऩे के बाद भारतीय जोड़ी ने दो अंक लेते हुए मैच को रोमांचक मोड़ देने की कोशिश की, लेकिन मलेशियाई जोड़ी ने उन्हें वापसी का मौका दिए बगैर गेम अपने नाम कर लिया।


ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

तीसरे निर्णायक गेम में भारतीय जोड़ी ने शुरू से ही कोर्ट पर नियंत्रण कायम कर लिया और मलेशियाई प्रतिद्वंद्वियों पर लगातार बढ़त बनाए रखी। 16-12 से आगे चल रही भारतीय जोड़ी का यहां से खिताब तय लगने लगा था, लेकिन मलेशियाई जोड़ी ने सभी को चौंकाते हुए यहां से पूरी बाजी ही पलट दी।

मलेशियाई जोड़ी ने लगातार नौ अंक अर्जित करते हुए भारतीय जोड़ी को स्तब्ध कर दिया और उनके जबड़े से खिताब निकालकर ले गए। रविवार को भारत को फाइनल में मिली यह तीसरी हार रही। हांगकांग ओपन में पी. वी. सिंधु को महिला एकल वर्ग के फाइनल में जबकि समीर वर्मा को पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में हार मिली।

अब मकाऊ ओपन में चुनौती पेश करेंगी सिंधु



बल्लेबाजी के इस रिकॉर्ड में दूसरे स्थान पर हैं तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा

मकाऊ। ओलंपिक रजत पदक विजेता और तीन बार की मकाऊ ओपन चैंपियन पीवी सिंधु एक बार फिर इस टूर्नामेंट में जलवा बिखेरने को तैयार हैं। सिंधु की नजर अपना खिताब बचाने के साथ-साथ चौथी बार इस खिताब को जीतने पर है। टूर्नामेंट की शुरुआत मंगलवार से होगी। पिछले दो हफ्तों में चाइना ओपन खिताब के जरिए अपना पहला सुपर सीरीज प्रीमियर खिताब जीतने के साथ-साथ हांगकांग ओपन सुपर सीरीज की उपविजेता रहने वाली सिंधु मकाऊ ओपन में दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं। टूर्नामेंट में उनका पहला मुकाबला चीन की यू हान से होगा।


क्या विराट कोहली इन 21 बल्लेबाजों की जमात में हो पाएंगे शामिल?

टूर्नामेंट में सिंधु को हमवतन साइना नेहवाल से भी चुनौती मिल सकती है जो कि चोट के बाद धीरे-धीरे लय में लौटती नजर आ रही हैं। साइना का पहला मुकाबला इंडोनेशिया की रमादीनी से होगा। वहीं, पुरुषों के सिंगल्स मुकाबलों में सबकी नजरें भारत के समीर वर्मा पर टिकी होंगी जो हांगकांग ओपन के उप-विजेता रहते हुए प्रभाव छोडऩे में सफल रहे थे।
इस फैसले से पूरी तरह से असहमत है यह क्रिकेटर