नोटबंदी: SBI की 2शाखाओं में तोडफोड

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 5:55 PM (IST)

इंफाल। बैंक में पैसे निकालने के लिए कतार में लगे ग्राहकों ने गुस्से में मणिपुर में भारतीय स्टेट बैंक की दो शाखाओं में उस समय तोडफोड की जब बैंक ने लोगों को 24000 रूपये निकालने से मना कर दिया। एक बैंक की शाखा में हुई हिंसा में एक पुलिकर्मी को चोटें आई, जबकि दूसरी शाखा में बैंक की खिडकियों को तोड दिया गया। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

एसबीआई की मणिपुर विश्वविद्यालय स्थित शाखा के प्रबंधक प्रसाद जैन ने बताया,परेशानी उस समय शुरू हुई, जब दो ग्राहकों ने बैंक से 24000 रूपये निकालने चाहे। नोटबंदी के बाद सरकार के नियमानुसार इतनी रकम हर हफ्ते बैंक से निकाली जा सकती है। जब बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने इतनी रकम देने से इनकार किया तो वे गुस्सा हो गए।
अब एप आपको बताएगा कहां है शौचालय

एसबीआई के एक ग्राहक एन बिरीयन ने कहा कि लोग सुबह से लाइन में ख़डे थे, लेकिन उन्हें अचानक बताया गया कि वे केवल 2,000 रूपये ही निकाल सकते हैं। एक बुजुर्ग ग्राहक ने अपना नाम नहीं बताते हुए कहा,2000 रूपया तो बहुत छोटी रकम है। इतने से क्या होगा। हम क्या इतनी सी तुच्छ राशि के लिए इतने दिन से अपना वक्त बरबाद कर रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और बैंक में तोडफोड करने लगे। मौके पर दंगारोधी पुलिस को बुलाया गया, तब जाकर स्थिति संभली। इस हिंसा में पुलिसकर्मी मुतुम श्यामो घायल हो गए।

ऎसी ही घटना एसबीआई की दूसरी शाखा में हुई जो इंफाल के पश्चिमी जिले लेइमाखोंग में हुई जहां बैंक कर्मियों के साथ ग्राहकों की नोकझोंक हुई। हालांकि सभी बैंक की शाखाओं में बंदूकधारी पुलिस बल की तैनाती की गई है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि नकदी की कमी के कारण ग्राहक गुस्सा हो रहे हैं और व्यवस्था बनाए रखने में मुश्किल हो रही है।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें

मणिपुर में हालांकि पहले भी बैंक कर्मियों और ग्राहकों के बीच नोकझोंक की घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन यह पहली बार है, जब किसी बैंक में तोडफोड की गई है। केंद्र सरकार द्वारा 8 नबंवर को 500 और 1000 रूपये के नोटों को चलन से बाहर कर देने के बाद देश भर में नकदी की भारी कमी हो गई है। कई बैंकों ने एकतरफा ढंग से ग्राहकों द्वारा उनकी रकम निकालने की सीमा निर्धारित कर दी है। आरबीआई का कहना है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने एकाउंट से हर हफ्ते अधिकतम 24000 रूपये निकाल सकता है। (आईएएनएस)
खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह