एम्बूलेंस सेवाओं की जिला स्तर पर होगी सख्त मानिटरिंग

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 5:58 PM (IST)

जयपुर। प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित जीवनवाहिनी- इंट्रीगेटेड एम्बूलेंस सेवाओं की मानिटरिंग को अधिक मजबूत कर लाभार्थियों को गुणवत्तायुक्त आपातकालीन एम्बूलेंस सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। जीवनवाहिनी के बेड़े में 630 आपातकालीन 108-एम्बुलेंस, 570 जननी एक्सप्रेस और सीएचसी स्तर के राजकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध लगभग 200 एम्बूलेंस शामिल हैं।मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नवीन जैन की अध्यक्षता में सोमवार को स्वास्थ्य भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गयी। सभी जिलों पर इंट्रीग्रेटेड एम्बूलेंस सेवाओं की मानीटरिंग और राज्य व जिला स्तर पर समन्वय के लिए जिला नोडल अधिकारी और जिला डेटा आपरेटर तैनात किये गये हैं। उन्होंने सभी जिला नोडल अधिकारी एवं जिला डेटा आपरेटर्स को आपातकालीन सेवाओं में सकारात्मक सोच के साथ सौपें गये दायित्वों का निर्वहन करने एवं विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि सेवा प्रदाता कंपनी को प्रत्येक वैध काल पर सेवायें प्रदान नहीं करने पर उनके भुगतान में से कटौती की कार्यवाही की जाती है। जैन ने सभी प्रसूताओं को जननी एक्सप्रेस का लाभ पहुंचाने के लिए समय पर उनकी ड्यू लिस्ट जांचने पर बल दिया। उन्होंने एम्बूलेंस सेवाओं संबंधी शिकायत के लिये राज्य स्तर पर संचालित मोबाइल नम्बर 8764835254 एवं 8764835255 पर दर्ज करवाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि टोल फ्री 104 या 108 में से किसी भी नम्बर पर डायल करने पर चिकित्सा परामर्श सेवायें, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित शिकायत दर्ज करवाने, परामर्श एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाती है।
अब एप आपको बताएगा कहां है शौचालय