भाजपा नेता ने की फायरिंग, फरार

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 5:44 PM (IST)

चित्तौड़गढ़। निंबाहेड़ा में बीती रात दो अलग अलग इलाकों में फायरिंग के मामले सामने आए है। जानकारी के मुताबिक पहले मामले के अनुसार सदर थाना इलाके के ढोरिया स्थित खनिज विभाग के राॅयल्टी नाके पर बिना राॅयल्टी चुकाए जा रहे वाहन को नाके के कर्मचारियों ने रोका तो उनमें विवाद हो गया। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य अरविंद सिंह मौके पर पहुंचे और अपने साथ लोगों के साथ ठेकेदार के वाहन में तोड़फोड़ कर दी। साथ ही नाके के कर्मी सुखराम जाट पर अरविंद सिंह ने फायर कर दिया। फायरिंग के बाद पंचायत समिति सदस्य अपने साथियों के साथ फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू की। वहीं दूसरे मामले के अनुसार कोतवाली थाना इलाके के कमधज नगर में एक मकान पर फायरिंग की सूचना के बाद सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मकान मालिक ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते एक पहले ही उसके रिश्तेदार ने उसे धमकी दी थी। जिसका मामला भी दर्ज कराया गया था। मामले को लेकर जहां पुलिस जांच में जुटी है। वहीं पिछले कई दिनों के दौरान हुई घटनाओं के चलते स्थानीय लोग निंबाहेड़ा को अवैध हथियारों की मंडी कहने लगे हैं। जिसे लेकर पुलिस का कहना है कि मध्यप्रदेष से सटे होने के चलते निंबाहेड़ा में आसानी से हथियार मिल रहे हैं। लेकिन अब ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाया जाएगा।
नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले