दो दिन के बाद भी एटीएम शांत, लोग बेहाल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 5:33 PM (IST)

झांसी। केन्द्र सरकार द्वारा 500 एवं 1000 के नोट बंद किये जाने के पश्चात 26 एवं 27 को बैंक बंदी होने की वजह से हलाकान लोग एटीएम की शरण में पहुंचकर उनसे नोट उगलने की प्रार्थना की। परन्तु एटीएम में नोट नहीं होने की वजह से एटीएम शांत रहे। जिससे लोगों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रहणियों के पास भी बचायें गये रूपये खत्म होने से अधिकांश परिवारों में नोंकझोंक का माहौल प्रदर्शित होता रहा है। किसी-किसी घरों में विमुद्रीकरण का व्यापक असर होने से सब्जियां भी नहीं खरीदी जा सकी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गत 8 नवम्बर को सांयकाल 8 बजे अचानक नोटों कार विमुद्रीकरण कर 500 एवं 1000 के पुराने नोटो को चलन से बाहर किये जाने का ऐलान किये जाने से लोगों में हड़कम्प मच गया था। जिसकी वजह से सम्पूर्ण देश की बैंको के सामने लम्बी-लम्बी कतारे लगनी शुरू हो गई थी। इन लाइनों में नोट बदलने से मनाही किये जाने से कमी आई है।

अब एप आपको बताएगा कहां है शौचालय

इस दौरान 26 नवम्बर को माह चौथा शनिवार होने तथा 28 नवम्बर को रविवार होने के कारण लोग एटीएम की शरण में लोग अपनी जरूरतो को पूरा करने के लिए पहुंचे। लेकिन कई जगह लगे एटीएम नोट नहीं उगल सके। जिससे लोगों के मुंह से अचानक आवाज निकल पड़ी कि एटीएम भी शाांत हो गये। इस तंगी का मुकाबला ग्रहणियों द्वारा बीच-बीच में बचाये गये दस एवं सौ रूपयों के नोटो से किया।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें

एटीएम के सामने लगे उपभोक्ताओं ने बड़े मायूस व उदासीन होकर बताया कि मै नोट निकालने के लिए लाइन में बहुत देर से खड़ा था, और जैसे ही मेरा नम्बर आया कि अचानक एटीएम ने नोट उगलना बंद कर दिया। कई बार बटन दबाने के बावजूद शांत दिखाई दिये।
नोटबंदी की राय देने वाले की पूरी राय नहीं मानी...