पहले ही टेस्ट में इस रिकॉर्ड के साथ जुड़ा करुण नायर का नाम

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 5:09 PM (IST)

नई दिल्ली। दाएं हाथ के बल्लेबाज करुण नायर ने इसी साल भारत की ओर से पहला वनडे खेला था और अब उन्हें टेस्ट में भी डेब्यू करने का मौका मिल गया है। नायर को इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में जारी सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में शामिल किया गया। हालांकि नायर के टेस्ट करिअर का आगाज अच्छा नहीं रहा और वे पहली पारी में सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए।

इससे भी ज्यादा बदकिस्मती यह रही कि वे रन आउट हुए। उस समय नायर के साथ क्रीज पर कप्तान विराट कोहली थे। नायर डेब्यू टेस्ट में रन आउट होने वाले 12वें भारतीय और ओवरऑल 146वें क्रिकेटर हैं। 24 वर्षीय नायर घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक और आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रतिनिधित्व करते हैं।

अब हम नजर डालेंगे पिछले 9 मौकों पर पहले ही टेस्ट में रन आउट होने वाले 9 और बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर :-

आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

कैलम फग्र्यूसन (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 12 नवंबर 2016
कहां : होबार्ट
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
पारी का विवरण : 3 रन, 12 गेंद
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका पारी और 80 रन से जीता



जहीर के नाम पर इसलिए नहीं लगी मुहर

जेक बॉल (इंग्लैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 14 जुलाई 2016
कहां : लॉड्र्स
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 4 रन, 4 गेंद, 1 चौका
नतीजा : पाकिस्तान 75 रन से जीता



बल्लेबाजी के इस रिकॉर्ड में दूसरे स्थान पर हैं तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा

केनरॉय पीटर्स (वेस्टइंडीज)

टेस्ट कब से शुरू : 26 दिसंबर 2014
कहां : पोर्ट एलिजाबेथ
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
पारी का विवरण : 0 रन, 3 गेंद
नतीजा : ड्रा



बल्लेबाजी के इस रिकॉर्ड में दूसरे स्थान पर हैं तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा

निरोशन डिकवेला (श्रीलंका)

टेस्ट कब से शुरू : 24 जुलाई 2014
कहां : कोलंबो
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
पारी का विवरण : 72 रन, 116 गेंद, 8 चौके, 1 छक्का
नतीजा : ड्रा



बल्लेबाजी के इस रिकॉर्ड में दूसरे स्थान पर हैं तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा

जुल्फिकार बाबर (पाकिस्तान)

टेस्ट कब से शुरू : 14 अक्टूबर 2013
कहां : अबु धाबी
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
पारी का विवरण : 2 रन, 10 गेंद
नतीजा : पाकिस्तान 7 विकेट से जीता



जहीर के नाम पर इसलिए नहीं लगी मुहर

रेजिस चकाब्वा (जिम्बाब्वे)

टेस्ट कब से शुरू : 1 नवंबर 2011
कहां : बुलावायो
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
पारी का विवरण : 37 रन, 115 गेंद, 3 चौके
नतीजा : न्यूजीलैंड 34 रन से जीता



इस मामले में छठे स्थान पर आए भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल

नुवान प्रदीप (श्रीलंका)

टेस्ट कब से शुरू : 18 अक्टूबर 2011
कहां : अबु धाबी
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 0 रन, 0 गेंद
नतीजा : ड्रा



बल्लेबाजी के इस रिकॉर्ड में दूसरे स्थान पर हैं तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा

पीटर इनग्राम (न्यूजीलैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 15 फरवरी 2010
कहां : हेमिल्टन
विरुद्ध : बांग्लादेश
पारी का विवरण : 13 रन, 60 गेंद
नतीजा : न्यूजीलैंड 121 रन से जीता



ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

जोनाथन ट्रॉट (इंग्लैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 20 अगस्त 2009
कहां : द ओवल
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 41 रन, 81 गेंद, 5 चौके
नतीजा : इंग्लैंड 197 रन से जीता
इस मामले में पहले नंबर पर हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10