चिरंजीव राव युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद के सबसे मजबूत उम्मीदवार

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 4:52 PM (IST)

मुकेश बघेल/ गुरूग्राम। युवा कांग्रेस चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में प्रदेश अध्यक्ष के उम्मीदवार चिरंजीव राव ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झौंक दी है। आज सैंकड़ों की संख्या में युवा एकत्रित होकर राव के समर्थन में आ गये। वहीं उपस्थित युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि चिरंजीव राव जैसे युवा अध्यक्ष ही पार्टी व संगठन को मजबूत कर सकते हैं। इसलिए इस बार युवाओं ने मन बनाया हुआ है कि भाई चिरंजीव राव को भारी मतों से विजयी बनाकर एक बार फिर से युवा प्रदेश अध्यक्ष बनाएगें। इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद के उम्मीदवार चिरंजीव राव ने कहा कि युवा वर्ग देश का भविष्य है।
खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह

कांग्रेस पार्टी हमेशा युवाओं को आगे लेकर चलती है। इसलिए पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी युवा कांग्रेसी सहयोग दें और 29, 30 नवम्बर व 1 दिसम्बर को शेर के निशान पर मोहर लगाकर मुझे भारी मतों से विजयी बनाएं। राव ने कहा कि हर जिले में दौरों के दौरान 36 बिरादरी का भारी समर्थन मिला है।
1000 के नोट चलन से बाहर,जानिए कुछ ख़ास बातें

आप लोगों का समर्थन ऐसे ही मिलता रहा तो हमारी जीत निश्चित होगी। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो पार्टी चुनावों से पहले तक बेरोजगार शिक्षित युवाओं को सत्तारूढ़ होते ही रोजगार उपलब्ध कराने का वायदा करती थी, वे सभी वायदे छलावे साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों का ही परिणाम है कि आज हरियाणा में बेरोजगारों की फौज सडक़ों पर रोजगार तलाशने पर मजबूर है।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें

अपने दो सालों के शासन में प्रदेश सरकार की ओर से किसी भी शिक्षित को रोजगार नहीं दिया है जिससे युवाओं की आंखों में सपने मरने लगे हैं। अपराधों में बढ़ौतरी के साथ-साथ बेरोजगारी ने भी अपने पांव फैलाए हैं। आज फिर प्रदेशवासी विकास के लिए कांग्रेस की ओर आस लगाए बैठे हैं। उन्होंने कहा कि ये देश युवाओं का है मगर सरकार के छलावे के कारण निराश है।
नोटबंदी की राय देने वाले की पूरी राय नहीं मानी...


खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह