रूपनगर में राष्ट्रीय स्कूल खेलों का आगाज़

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 4:29 PM (IST)

रूपनगर। नेहरू स्टेडियम रोपड़ में आज 62 वीं नेशनल स्कूल खेल शुरू हुए हैं । रोपड़ में आज से इन खेलों के चलते कबड्डी , नेट बाल तथा गत्तका के मुकाबले होंगें जिन में देश भर से 17 राज्यों से आये 796 खिलाडी हिस्सा ले रहें हैं । यह खेल 2 दिसंबर तक चलेंगे । आज नेहरू स्टेडियम में इन खेलों का आगाज़ डीपीआई बलबीर सिंह ढोल ने झंडा फहरा कर व रंग बिरंगे गुबारे छोड़ कर किया गया । सरदार ढोल ने शानदार धुनों के बीच खिलाड़ियों के मार्च पास से सलामी ली । उन्होंने खिलाड़ियों को पूरी खेल भावना के साथ मुकाबले करने के सलाह दी तथा कहा के खेल विद्यार्थिओं के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए जरुरी होते हैं ।

यहां डॉक्टर नहीं, खेजड़ी भगाती है कुकर खांसी

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के ऑब्जर्बर सत्य नारायण चौधरी ने कहा फ़सीआई खेलों को अंतरराष्ट्रीय लेवल तक ले जाने के प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया के इन्हीं नेशनल गेम्स में दिल्ली में रेसलिंग, कराटे व जूडो के मुकाबले करवाये जा रहें हैं । इससे पहले जिला शिक्षा अफसर मोहन सिंह ने अलग अलग राज्यों से आये खिलाडी व कोच का स्वागत किया । आगाज़ के मोके नेशनल गेम्स के खिलाडी हरनूर कौर , मनीषा कुमारी , अनुप्रीत कौर व परबजोत कौर ने मशाल जलाई । इस मोके कल्चरल प्रोग्राम भी किया गया जिस में पंजाबी लोक नाच गिद्धा व् भांगड़ा का प्रदर्शन किया गया ।
यहां डॉक्टर नहीं, खेजड़ी भगाती है कुकर खांसी