ज्योतिबा फुले थे 19वीं सदी के सच्चे समाज सेवक: सिंगोदिया

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 2:14 PM (IST)

टोंक। भारतीय समाज में फैली अनेक कुरीतियों को दूर करने के लिए सतत संघर्ष करने वाले संत महात्मा ज्योतिबा फुले की 126वीं पुण्यतिथि पर जिला माली (सैनी) समाज की ओर से महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में सोमवार को जिलाध्यक्ष कमलेश सिंगोदिया, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र उर्फ बबलू टैंकर की मौजूदगी में फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धाजंलि दी गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सिंगोदिया ने कहा कि महान समाज सुधारक एवं सत्यशोधक समाज के संस्थापक महात्मा ज्योतिबा फुले 19वीं सदी के प्रमुख समाज सेवक माने जाते हैं। उन्होंने भारतीय समाज में फैली अनेक कुरीतियों को दूर करने के लिए सतत संघर्ष किया। अछूतोद्धार, नारी-शिक्षा, विधवा-विवाह और किसानों के हित के लिए उल्लेखनीय कार्य किए। उन्हें आज भी पूरा देश याद करता है। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष टैंकर ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने सत्य शोधक समाज नामक संगठन की स्थापना की। श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में जिला माली (सैनी) समाज कार्यकारिणी संरक्षक बच्चू लाल सैनी, बालमुकन्द सैनी, वरिष्ठ महामंत्री पुष्कर लाल सैनी, एडवोकेट लाभचंद अजमेरा, युवा मोर्चा वरिष्ठ महामंत्री राहुल सैनी, महामंत्री भैरूलाल पारौता मालपुरा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती बबीता सैनी ने भी विचार व्यक्त किये। इस मौके पर सीताराम सैनी, उपाध्यक्ष कमलेश डाबला, कालूराम सैनी बिखापुरा, अचलेश सैनी, मोहन लाल बागड़ी, जिला मीडिया प्रभारी कमलेश सैनी, विष्णु बड़ीवाल, रामराज सैनी, कान्हाराम सैनी, चेतन सैनी, मुरली खुवाडिया आदि मौजूद थे।

1000 के नोट चलन से बाहर,जानिए कुछ ख़ास बातें