1 लाख से अधिक किसानों के फसल बीमा का प्रीमियम जमा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 1:18 PM (IST)

बीकानेर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जिले में खरीफ-2016 के लिए एक लाख तीन हजार 894 किसानों का फसल बीमा करके 16.50 करोड़ रुपए का प्रीमियम जमा किया गया है। रबी 2016-17 के लिए राज्य सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह जानकारी संभागीय आयुक्त के स्तर पर तैयारी रिपोर्ट में दी गई है। खरीफ के मौसम में नोखा तहसील के सलूण्डिया, घट्टी आदि गांवों से फसल कटाई के बाद अतिवृष्टि से फसलों को नुकसान की सूचना प्राप्त हुई थी। इसकी मौका रिपोर्ट के लिए कमेटी बनाई गई है। फसल बीमा योजना में वाणिज्यिक बैंकों की ओर से 86 हजार 462 किसानों का फसल बीमा कर 14.87 करोड़ का प्रीमियम जमा किया गया है। सहकारी बैंकों की ओर से 17 हजार 432 काश्तकारों का 1 करोड़ 63 लाख का प्रीमियम जमा हुआ है। इस वर्ष जिले में फसल बीमा योजना के लिए राज्य सरकार ने एग्रीकल्चर इन्श्योरेंस कम्पनी ऑफ इण्डिया को अधिकृत किया गया है। रबी 2016-17 के लिए राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी कर दी गई है। काश्तकारों को अधिसूचना जारी करने की जानकारी बैंकों के जरिए तथा अन्य माध्यमों से दी जा रही है।


खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह