बर्फबारी के कारण लेह- लद्दाख शेष क्षेत्र से कटा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 12:50 PM (IST)

कुल्लू। कुल्लू- लेह मार्ग में पड़ने वाले बारालाचा दर्रा में बर्फबारी का दौर शुरू हो जाने के कारण लेह- लद्दाख का शेष क्षेत्र से संपर्क पूरी तरह से कट गया है। हालांकि लेह मार्ग में लाहुल-स्पीति प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही पर 15 नवम्बर से पहले से ही रोक लगा दी थी। फिर भी कुछ वाह वहां से आ जा रहे थे, लेकिन अब बर्फबारी शुरू हो जाने के कारण यह मार्ग आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है।

शनिवार को बारालाचा दर्रा के आसपास का निरीक्षण करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम भी रवाना हुई थी। इस टीम को भी बारालाचा दर्रा से दस किलोमीटर पहले से ही लौटना पड़ा।

डीएसपी केलंग संजय शर्मा ने बताया कि उनका दल दर्रा से दस किलोमीटर पहले से ही वापिस लौट आया है। हालांकि जहां तक उनका वाहन पहुंचा वहां उतनी अधिक बर्फ की परत नहीं जमी थी, लेकिन बारालाचा दर्रा में आधा फुट से एक फुट के बीच बर्फ की परत जमने का अनुमान लगाया जा रहा है। लाहुल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर भी हल्का हिमपात होने की जानकारी मिली है।
पैसे की मजबूरी में करवा रहे हैं नसबंदी ! पढ़े पूरा मामला