आखिरकार अर्जेंटीना ने जीत ही लिया डेविस कप

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 12:46 PM (IST)

जागरेब। अर्जेंटीना ने यहां पूर्व चैंपियन क्रोएशिया को पांच मैच के मुकाबले में 3-2 से हराकर पहली बार डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपनी झोली में डाल लिया। अर्जेंटीना डेविस कप जीतने वाला 15वां देश है। फेडरिको डेलबोनिस अर्जेंटीना की जीत के हीरो रहे, जिन्होंने आखिरी और निर्णायक एकल मैच में अनुभवी इवो कार्लोविक को 6-3, 6-4, 6-2 से मात दी।

अर्जेंटीना इससे पहले पांच बार डेविस कप फाइनल में पहुंचा था लेकिन उसने पहली बार खिताब अपने नाम किया। क्रोएशिया 2005 में चैंपियन बना था। उलट एकल से पहले क्रोएशिया दूसरी बार खिताब जीतता दिख रहा था। उसने पहले तीन मैच के बाद 2-1 से बढ़त बना रखी थी।

रविवार को पहले उलट एकल मैच में अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो ने दो सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके मारिन सिलिक को 6-7, 2-6, 7-5, 6-4, 6-3 से हरा स्कोर 2-2 से बराबर कराया। इसके बाद फेडरिको ने अंतिम उलट एकल में कार्लोविक के खिलाफ बाजी मारी।

चेन्नई ओपन में साकेत को वाइल्ड कार्ड से प्रवेश



टॉप 10 में दो बार इसलिए आया विराट कोहली का नाम

चेन्नई। भारत के शीर्ष वरीय पुरुष टेनिस खिलाड़ी साकेत मायनेनी और नॉर्वे के कैस्पर रूड को रविवार को चेन्नई ओपन में वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश दिया गया। चेन्नई ओपन यहां दो जनवरी से शुरू हो रहा है। साकेत पुरुष एकल वर्ग की विश्व रैंकिंग में 194वें पायदान पर हैं। वाइल्ड कार्ड के जरिए मिले प्रवेश की बदौलत साकेत लगातार चौथे वर्ष चेन्नई ओपन में हिस्सा लेंगे।


इस फैसले से पूरी तरह से असहमत है यह क्रिकेटर

साकेत भारतीय डेविस कप का टीम का पिछले दो वर्षों से हिस्सा रहे हैं। साकेत ने चेन्नई ओपन में हिस्सा लेने पर कहा कि चेन्नई ओपन में इतनी जल्दी वाइल्ड कार्ड के जरिए मिली एंट्री से मैं बेहद खुश हूं। अब मेरे पास इसकी तैयारी के लिए काफी समय है। यह भारत का सबसे प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट है और मैं इसके माहौल को रोमांच से भरने की पूरी कोशिश करूंगा।


टॉप 10 में दो बार इसलिए आया विराट कोहली का नाम

इससे पहले बुधवार को स्थानीय खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन को भी वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश दे दिया गया। चेन्नई ओपन में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कुल 21 खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे, जिनमें क्रोएशिया के मारिन सिलिक शीर्ष वरीय खिलाड़ी होंगे। सिलिक को यह टूर्नामेंट काफी रास आता है। वे दो बार चेन्नई ओपन की ट्रॉफी चूम चुके हैं।

टॉप 10 में दो बार इसलिए आया विराट कोहली का नाम