धनीराम शांडिल ने रखीं पाठशाला मांदल के भवन की आधारशिला

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 12:08 PM (IST)

शिमला । जुब्बल-कोटखाई ही नहीं बल्कि सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेशभर में अभूतपूर्व विकास हुआ है, जिसका श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिह के कुशल नेतृत्व को जाता है। यह बात आज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा.(कर्नल)धनीराम शांडिल ने जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 299.72 लाख की लागत से निर्माणाधीन बछान नाला से थाना गांव वाया तुरण के भूमि पूजन के उपरांत आयोजित जनसभा में अपने सम्बोधन में कही। डा0(कर्नल)धनीराम शांडिल ने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास सड़कों के बिना असम्भव है। उन्होंने बताया कि पांच कि.मी. लम्बी तुरण सम्पर्क सड़क के स्तरोन्नत किए जाने से इस क्षेत्र की मुख्य रूप से दो पंचायतों की आठ बस्तियों के तीन हजार किसान, बागवान तथा स्थानीय निवासी लाभान्वित होंगें। इसके बाद 12 लाख चार हजार की लागत से बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांदल के भवन की आधारशिला रखीं। उन्होंने 45लाख 63 लाख की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झगटान का स्कूल भवन भी इस क्षेत्र की जनता को समर्पित किया। उन्होंने झगटान में आयोजित किसान मेले की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस मेले में बागवानों व किसानों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का घर-द्वार पर विशेषज्ञ वैज्ञानिकों द्वारा समाधान किया जाएगा। मेले में पांच पंचायतों के 500 बागवान व किसानों ने भाग लिया।
डा(कर्नल)धनीराम शांडिल ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पैंशन के तहत प्रदेश में 404 करोड़ रूपए की राशि विभिन्न प्रकार की पैंशनों के तहत प्रदान की जा रही है । उन्होंने कहा कि नवम्बर व दिसम्बर माह में विकलांगों की सुविधा के लिए विकलांगता शिविरों का आयोजन कर घर-द्वार पर चिकित्सा प्रमाणपत्र जारी किए जा रहे हैं। मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के भरपूर सहयोग से जुब्बल कोटखाई का अभूतपूर्व विकास हुआ है तथा आदर्श क्षेत्र के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि कोटखाई क्षेत्र के लिए गत वर्ष विधायक प्राथमिकता निधि से 78 करोड़ रूपए की राशि आबंटित की गई है। उन्होंने कहा कि अब तक जुब्बल- कोटखाई विधान सभा क्षेत्र के लिए 50 सड़कें पास की गई हैं। इस क्षेत्र की वॉल्टेज की समस्या के निदान के लिए 50 ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं तथा पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले गए। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य, मोतीलाल सिस्टा, बी.डी.सी. उपाध्यक्ष संदीप सेटा, प्रधान, झगटान मीरा भागटा, प्रधान रावी सुभाष पांटा, खंड कांग्रेस कमेटी कंडाघाट के अध्यक्ष अजय ठाकुर, अध्यक्ष यूथ कांगेस जुब्बल विक्रम, अध्यक्ष, कांगे्रस कमेटी जुब्बल पवित्रा खलास्टा, उपमंडलाधिकारी रोहडू अनुपम ठाकुर, संयुक्त निदेशक कृषि डा.आर.एस.ठाकुर, उपनिदेशक डा. अनिल ठाकुर,जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश भारद्वाज,एसएमएस जुब्बल राजेश तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले