सीकर में छुपा था आनन्दपाल!, संयुक्त टीम ने मारे छापे

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 12:07 PM (IST)

सीकर। फरार आनंदपाल की तलाश व जयपुर के हिम्मत सिंह हत्याकांड के मामले को लेकर जयपुर एसओजी और एटीएस की संयुक्त टीम ने रविवार सुबह दो स्थानों पर छापे मारे। हालांकि टीमों को आनंदपाल का कोई सुराग नहीं मिला। हिम्मत सिंह हत्याकांड के मामले के संदिग्ध भी हाथ नहीं आए। आरोपितों की तलाश में एसओजी की टीम अभी सीकर में ही डेरा डाले हुए हैं। पुलिस अधीक्षक एटीएस, जयपुर विकास कुमार ने बताया कि आनंदपाल की तलाश व हिम्मत सिंह हत्याकांड के मामले में एसओजी व एटीएस की संयुक्त टीम ने राणोली थाना इलाके के राजपुरा और सीकर शहर के आमली रोड पर छापा मारा। दोनों ही स्थानों से संदिग्ध टीम के पहुंचने से पहले ही निकल गए थे। एसओजी व एटीएस की टीम सीकर में आमली रोड स्थित मनीष चौधरी व राजपुरा गांव के ईश्वर कुमावत के घर पर सुबह छह बजे ही पहुंच गई। लेकिन दोनों ही घर पर नहीं मिले। टीम परिजनों से पूछताछ के बाद वापस लौट गई। करीब डेढ़ वर्ष पहले जयपुर में हत्या का शिकार हुए राजपुरा गांव के हिम्मत सिंह का ईश्वर कुमावत नजदीकी रहा है। हिम्मत सिंह हत्या की वारदात के चंद दिन पहले ईश्वर की बेटी के जन्मदिन समारोह में भी शामिल हुआ था। ऐसे में गांव के लोग ईश्वर की भूमिका के बारे में समझ नहीं पा रहे हैं। स्थानीय पुलिस को भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। यह ही स्थिति मनीष चौधरी को लेकर है।

टीम के पहुंचने से पहले ही दुबई चला गया

बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज

उधर, पलसाना के रानोली इलाके के राजपुरा गांव का निवासी ईश्वर कुमावत का दुबई में कारोबार है। शादी समारोह में भाग लेने के लिए वह हाल ही गांव आया था। सुबह छह बजे एसओजी व एटीएस की टीम राणोली थाना पुलिस के साथ उसके घर पहुंची तो ईश्वर कुमावत के रात को ही दुबई चले जाने की जानकारी मिली। ऐसे में टीम ने घर पर मिले परिवार के एक युवक से उसके बारे में पूछताछ की।
यहां डॉक्टर नहीं, खेजड़ी भगाती है कुकर खांसी