डेंगू का डंक सर्दी में भी बरकरार, आए 50 से ज्यादा मरीज

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 10:27 AM (IST)

जयपुर। आमतौर पर डेंगू का मच्छर सर्दी शुरू होने के बाद ही निष्क्रिय हो जाता है। इसके बाद इसके मरीज न के बराबर मिलते हैं लेकिन, इस बार डेंगू के पीक सीजन में मरीजों की भरमार रही, कई की मौतें भी हो गई। इसके बाद भी इसका कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। चिकित्सा विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले करीब 15 दिन के दौरान ही जयपुर जिले में इसके 50 से ज्यादा मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि इस समय न्यूनतम तापमान 12 से 16 डिग्री के बीच है। जो कि इस वायरस के हिसाब से अनुकूल नहीं है। हालांकि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब रोजाना मिलने वाली संख्या काफी कम है और बीमारी नियंत्रण में है लेकिन, विशेषज्ञों के अनुसार नवंबर माह में भी इतने मरीज मिलना चिंताजनक है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.नरोत्तम शर्मा के अनुसार डेंगू का वायरस सर्दी बढऩे के साथ ही अगले एक से दो सप्ताह में पूरी तरह निष्क्रिय हो जाएगी।

यहां डॉक्टर नहीं, खेजड़ी भगाती है कुकर खांसी