स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरुकता अभियान

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 10:13 AM (IST)

अलीगढ़: मलिन बस्तियों में जाकर नगर आयुक्त ने खुले में शौच न करने का दिया संदेश। नगर आयुक्त ने नगर निगम के पुननिर्मित 09 सामुदायिक शौचालयों का किया निरीक्षण। अधिनस्थों को शौचालयों की नियमित सफाई के निर्देश। खुले में शौच कुप्रथा का बहिष्कार करने का दिलाया संकल्प। स्वच्छ भारत मिशन के तहत दिनांक 16 नवम्बर से 30 नवम्बर तक अभियान चलाया जा रहा है। खुले में शौच और शौचालयों की साफ सफाई के लिये चलाये जा रहें अभियान के क्रम में नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने महानगर की विभिन्न मलिन बस्तीयों में जाकर लोगों से खुले में शौच न करने और शौचालय निर्माण के लिए संवाद किया। नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा द्वारा महानगर के नगला कलार, चूहरपुर, आगरा रोड, अचल रोड, पीरमठठा, दुबे का पड़ाव, दोदपुर बाल्मीकि बस्ती, जीवनगढ़ आदि क्षेत्रों में खुले में शौच करने वाले लोगों से बात कर उन्हें शौचालय निर्माण हेतु जागरूक किया।
खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह

नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने इसके साथ-साथ नगर निगम द्वारा इन क्षेत्रों में पुननिर्माण कराये गये सामुदायिक शौचालयों का भी निरीक्षण किया।उन्होनें बताया दिनांक 30 नवम्बर तक खुले में शौच और शौचालय निर्माण हेतु भारत सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा आदेश दिये गये है इस अवधि में अधिक से अधिक लोगों को नगर निगम द्वारा इस अभियान से लोगों को खुले में शौच करने से रोकना व शौचालय का निर्माण करवाना है। अभियान के अन्तर्गत नगर आयुक्त ने अधिनस्थों को नियमित रूप से इन शौचालयों की साफ सफाई कराये जाने के निर्देश दिये।
पैसे की मजबूरी में करवा रहे हैं नसबंदी ! पढ़े पूरा मामला

नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि खुले में शौच न करने के लिये लोगों को प्रेरित करने के उदेश्य से दीवानी कचहरी निकट शौचालय पर डेनिजर ग्रुप व नगर निगम के सहयोग से जागरूकता वॉल पेंटिग करायी गयी। उन्होनें बताया कि उनका पूर्ण प्रयास है कि अलीगढ़ शहर खुले में शौच मुक्त बनें । इसके लिए सभी को एक साथ पहल करनी होगी। उन्होंने महानगरवासियों से अपील करते हुये कहा कि प्रत्येक नागरिक अपने आस-पास खुले में शौच करने वालों को रोके।
यहां डॉक्टर नहीं, खेजड़ी भगाती है कुकर खांसी

कूड़ा/अपशिष्ठ बीनने वालों का पंजीकरण नगर निगम में कराएं और नगर निगम द्वारा घोषित खुले में शौच मुक्त 42 पार्षद क्षेत्रों के लिये अपने सुझाव/आपत्ति नगर निगम में दें ताकि नगर निगम आपके सुझावों के आधार पर अलीगढ़ शहर को साफ, सुंदर और गंदगी मुक्त वातावरण बनाने की कार्ययोजना तैयार कर सके। अभियान में नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के साथ मुख्य अभियन्ता श्री यशवत कुमार, सहायक अभियन्ता श्री एसपी यादव, अवर अभियन्ता श्री कपिल कुमार, कर अधीक्षक श्री सभापति यादव, श्री धर्मवीर सिंह श्री एहसन रब आदि साथ थे।
साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?