भागवत आज करेंगे प्रताप गौरव केन्द्र का शुभारंभ, CM भी रहेंगी मौजूद

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 10:11 AM (IST)

उदयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत सोमवार को दोपहर ढाई बजे 100 करोड़ की लागत से शहर में बने प्रताप गौरव केंद्र का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा के साथ प्रदेश के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे। संसद सत्र के कारण केंद्रीय मंत्री के आने पर संशय था लेकिन, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के जीएस टांक ने बताया कि उनके आने का कार्यक्रम तय हो गया है। खास बात यह है कि प्रताप गौरव केंद्र का शिलान्यास भी मोहन भागवत ने ही किया था। बता दें कि शुभारंभ के बाद प्रताप गौरव केंद्र 9 दिसंबर से आम जनता के लिए खुलेगा। इसे देखने के लिए 100 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार सुबह 10 बजे वायुयान से उदयपुर पहुंचेंगी। वहीं मोहन भागवत रविवार रात 10 बजे उदयपुर पहुंच गए हैं। प्रताप गौरव केंद्र के निदेशक ओम प्रकाश ने बताया कि दोपहर ढाई बजे प्रताप गौरव केंद्र की पट्टिका का अनावरण भागवत करेंगे। इसके बाद वे जनसभा को संबोधित करेंगे। लोकार्पण से पहले मुख्यमंत्री संघ प्रमुख भागवत के साथ लंच पर कुछ मुद्दों पर चर्चा भी करेंगी। कार्यक्रम के बाद राजे सोमवार को ही शाम 6 बजे वायुयान से जयपुर चली जाएंगी। भागवत भी शाम को नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। मेवाड़ दीर्घा में मेवाड़ के 29 महापुरुषों की मूर्तियां लगाई गई हैं। प्रमुख रूप से बप्पा रावल, महाराणा कुंभा, महाराणा सांगा, महारानी पद्मिनी, मीराबाई, पन्नाधाय, उदयसिंह, भीलू राणा पूंजा, भामाशाह, महाराणा प्रताप आदि शामिल हैं।

खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह