पढ़ाई को लेकर झेली थी आलोचना, अब IAS बन दिया करारा जवाब

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 09:00 AM (IST)

जयपुर। हाल ही आईएएस में चयनित फरहा खान ने एक कार्यक्रम में मुस्लिम छात्राओं की हौसला अफजाई की। इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद फरहा खान के पिता व आईएएस अशफाक हुसैन ने कहा कि जब उन्होंने फरहा को पढऩे मुंबई भेजा तो लोगों की आलोचना झेलनी पड़ी थी लेकिन, फरहा के आईएएस बनने के बाद लोग उनके फैसले से खुश हैं। उन्होंने मां-बाप को बड़ी सोच रखने व बच्चों पर भरोसा करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि कमी मुस्लिम कौम की छात्राओं में नहीं, बल्कि बच्चियों को घर की दहलीज से बाहर निकालने में झिझक आड़े आती है। यह झिझक खत्म हो व सोच का दायरा बढ़ जाए तो देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा भी आसानी से पास की जा सकती है। फरहा खान किरदार मुस्लिम चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मुस्लिम छात्राओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान सभागार में आयोजित समारोह में 10वीं व 12वीं कक्षा में 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली 275 छात्राओं को नवाजा गया। कार्यक्रम में फरहा ने लोगों को झिंझोडऩे वाले संबोधन में कहा कि शादी नंबर वन प्रायोरिटी नहीं होनी चाहिए, बल्कि खुद को किसी लायक बना लेंगे तो शादी तो अपने आप ही हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मां-बाप अपनी बेटियों को आजादी दें, घर से बाहर जाने दें, भरोसा रखें कि कुछ गलत नहीं होगा।


राहुल गांधी से शादी करने पर अड़ी कांग्रेसी युवती...फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर