आनन्दपाल के नाम पर मांग रहे थे फिरौती, दो गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 08:42 AM (IST)

अजमेर। शहर में ऐसे अपराधी सक्रिय हैं जो बंद हुए 1000-500 के नोटों में एक व्यापारी से फिल्मी स्टाइल में 50 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे थे। आरोपियों ने व्यापारी के घर के बाहर एक बंद लिफाफे में पत्र छोड़ा था, जिसमें धमकी भरे लहजे में पैसों की मांग की गई। इसके बाद आरोपियों ने व्यापारी को फोन पर कुख्यात बदमाश आनंदपाल के नाम से धमकाया। पुलिस ने जाल बिछाकर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। अलवर गेट थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाप्रभारी हरिपाल सिंह के मुताबिक श्रीनगर रोड स्थित ईश्वर बस्ती निवासी राजेश उर्फ सोनू और उसके दोस्त कबीर नगर के पास लोहागल निवासी अतुल परमार उर्फ सिद्धार्थ को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ श्रीनगर रोड स्थित सावर हाउस निवासी लीलाराम ने रिपोर्ट पेश की थी। रिपोर्ट में बताया गया कि घर के बंद लिफाफे में धमकी भरा पत्र मिला है, आरोपी ने पत्र में लिखे अनुसार रात 9 बजे फोन करके धमकाया और कहा कि पैसे पहुंचा देना, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। इधर, व्यापारी की शिकायत पर एसपी डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन के दिशा-निर्देशों पर टीम गठित की गई। टीम ने वारदात के 12 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी राजेश कर्ज में डूबा है, उसने फाइनेंस पर चारपहिया वाहन ले रखा था, जो किस्त जमा नहीं होने के कारण जब्त हो गया था। उसने करीब ढाई माह पहले व्यापारी से फिरौती लेने की प्लानिंग की थी। व्यापारी को घर के बाहर बंद लिफाफे में एक पत्र मिला, जिसमें लिखा है कि तुम अजमेर के अच्छे व्यापारी हो, मेरी बात एक बार में ही मान जाओ, मुझे 50 लाख चाहिए, फिर तुम पूरी जिंदगी आजादी से रहोगे। हमें यह पुराने हजार के नोटों में चाहिए बाकी, तुम जानते ही हो पैसा तो अब देना पड़ेगा। आप जैसे दो से और ले चुका हूं, अब हमारी बात अच्छे से सुन। आज रात 9 बजे फोन करूंगा, तुझे जवाब सिर्फ हां और ना में देना है। जवाब सिर्फ हां होना चाहिए, ना हुआ तो अंजाम भी फोन पर बता दूंगा और जो बोलूंगा वो ही करूंगा। तेरे पास बस आज का दिन है, अब तू किसी भी पुलिस थाने में जा हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। अब तू सिर्फ 9 बजे का इंतजार करना, मैं तुम सब में से ही किसी को भी फोन करूंगा। इस पत्र का अपमान मत करना। मेरा नाम रामसिंह चौहान है।

छीने मोबाइल की सिम से दी धमकी


50 से ज्यादा लडकियों को किया ब्लैकमेल...

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि करीब डेढ़ माह पूर्व उसने एक जेबकतरे से मोबाइल छीना था। मोबाइल में मिली सिम रख ली, बाद में अपने दोस्त विक्रम से एक मोबाइल ले लिया। सिम को मोबाइल में डालकर आरोपी ने अपने दोस्त अतुल को 50 में से 15 लाख रुपए देने का लालच देकर व्यापारी को फोन कराया। अतुल ने व्यापारी को धमकी दी कि पैसे पहुंचा दो नहीं तो अंजाम बुरा होगा। हम आनंदपाल के गुर्गे हैं। पुलिस ने मोबाइल और सिम बरामद कर ली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
ये कैसी जलन, चाची ने नवजात को अस्पताल की छत से फेंका