पैसों की बेबसी पर ब्रेक, भर गया बैंक का खजाना

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 08:33 AM (IST)

जोधपुर । नोटटबंदी के बाद अब बैंक के खजाने रुपयों से भर गए हैं। इसके बाद अब बैंकों के आगे कतार मे खड़े रहने और रुपयों के इंतजार करने की बेबसी पर ब्रेक लग जाएगा। रिजर्व बैंक ने अब हर जगह नए नोटों की खेप पहुंचाना शुरू कर दी है। ऐसे मे इस सप्ताह पैसों का टोटा खत्म होता नजर आ रहा है। यूको बैंक के तरुण श्रोत्रिय की मानें तो बैंककर्मियों ने ग्राहकों के लिए दिन-रात काम किया है और उनका खयाल रखा है। सरकार के दिशा-निर्देशों के साथ ही रिजर्व बैंक की फुर्ती के चलते जल्द ही कैश की कमी के साथ ही नोटबंदी से जुड़ी हर तरह की समस्या दूर हो जाएगी। श्रोत्रिय के अनुसार शनिवार को पर्याप्त कैश आया है, जिसमें नए नोट शामिल हैं। रविवार को एटीएम भरने शुरू की गई, ताकि सोमवार को ग्राहकों को बैंकों व एटीएम पर दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। उम्मीद की जा रही है अब रुपए की समस्या नहीं रहेगी। इसके अलावा रविवार तक कुछ और एटीएम केलिब्रेशन का काम पूरा होने के बाद एटीएम पर लम्बी कतारों से लोगों को राहत मिलना शुरू हो जाएगी। श्रोत्रिय कहते है कि इस बार बैंक कर्मियों ने अपनी नींद मे कटौती कर लोगों कि समस्या के साथ खुद को जोडक़र दिन रात काम किया है।

नोटबंदी की राय देने वाले की पूरी राय नहीं मानी...