रिजर्व बैंक में आए 6000 करोड़, आज से लोगों को मिलेगी राहत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 08:27 AM (IST)

जयपुर। रिजर्व बैंक में 6 हजार करोड़ रुपए आने के बाद शनिवार व रविवार को जयपुर के अलावा बीकानेर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर, अलवर, अजमेर की प्रमुख चेस्ट ब्रांचों में रुपए पहुंचा दिए गए। ये रुपए बैंकों को सप्लाई कर दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश के 50 प्रतिशत से ज्यादा एटीएम में 500 व 2000 रुपए रखने की कैसेट को बदल दिया गया, जिससे इस सप्ताह करीब 500 एटीएम से पैसा निकालने की सुविधा मिलेगी। साथ ही बैंकों से छोटे के बजाय बड़े नोट मिलना शुरू होंगे। अभी तक करीब 50 एटीएम में पैसों निकालने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। मैसूर से बुधवार को जयपुर में रिजर्व बैंक को नोटों की सप्लाई हो जाएगी। उसके बाद से नोटों की तंगी नहीं रहेगी। एयरफोर्स के हेलीकॉप्टरों ने रविवार को रिजर्व बैंक के जयपुर कार्यालय में दो हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के नोट पहुंचाए हैं। अब नकदी संकट से राहत की उम्मीद है। पिछले हफ्ते रिजर्व बैंक के पास छह हजार करोड़ रुपए की नई करेंसी पहुंची थी। बैंक के अफसरों का दावा है कि सोमवार से यह करेंसी बैंकों को मिलना शुरू हो जाएगी।

करेंसी मूवमेंट तेज करने की कोशिश

नोटबंदी की राय देने वाले की पूरी राय नहीं मानी...

सूत्रों का कहना है कि एयरफोर्स ने नई करेंसी रिजर्व बैंक तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली है। अभी तक ट्रेन से भी करेंसी भेजी जा रही थी। इसमें काफी समय लग रहा था। इसे देखते हुए एयरफोर्स के हैलीकॉप्टर ज्यादा उड़ान भर रहे हैं। इसके आधार पर बैंकों के पास पर्याप्त करेंसी पहुंचाने का दावा किया जा रहा है।

नोटबंदी की राय देने वाले की पूरी राय नहीं मानी...