पुराने नोट खपाने को दी एडवांस सैलरी, अब आयकर के निशाने पर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 08:07 AM (IST)

जयपुर। देश में नोटबंदी के बाद 500- 1000 रुपए के नोट खपाने के लिए नकद में एडवांस सैलरी दे चुकी फर्म व कंपनियों को आयकर विभाग ने राडार पर ले लिया है। इस तरह से बड़े स्तर पर भुगतान करने वाली कंपनियों से विभाग नोटिस से छापे तक की कार्रवाई करेगा। ऐसी गतिविधियों में कौन शामिल हैं, फिलहाल इसकी जानकारी व सबूत जुटाए जा रहे हैं। सबूत मिलने पर कार्रवाई होगी। प्रदेशभर में कई फर्मों, कंपनियों, ट्रस्टों और शिक्षण संस्थानों ने 8 नवंबर के बाद एडवांस में तनख्वाह बांट दी है। इस संबंध में आयकर विभाग को प्रदेशभर से सूचनाएं व शिकायतें मिली हैं। इसके अलावा कुछ -एक ट्रस्टों को चंदे के नाम पर दी गई राशि भी आयकर विभाग में जांच का बिंदु बनी हुई है। ऐसा इसलिए भी कि कुछ ट्रस्ट आयकर छूट और कालेधन को सफेद कराने में मदद कर रहे हैं। ये ट्रस्ट दान लेकर और दान की बड़ी रकम वापस कर आयकर छूट का फायदा दिलाते हैं। 8 नवंबर के बाद कुछ ट्रस्टों द्वारा 500- 1000 रुपए के नोट कैश में लिए जाने की सूचना व शिकायत इनकम टैक्स तक पहुंच चुकी है।
पूरा लोन चुकाने वालों पर भी नजर

खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह

पुरानी करेंसी में अपना पूरा लोन एक साथ चुकता करने वालों पर भी आयकर विभाग की नजर रहेगी। पेट्रोल पंप संचालकों पर भी कार्रवाई हो सकती है क्योंकि, कुछ एक पंप संचालकों के खिलाफ शिकायतें हैं कि बतौर एडवांस 950 हजार से एक-एक लाख तक ग्राहकों से एडवांस लिए गए हैं। ये राशि बंद हो चुके 500- 1000 नोटों के रूप में ली गई है। इस तरह से बड़ी राशियां पेट्रोल पंप संचालकों के पास एकत्र हुई है, जो नए नोट के रूप में चेंज हुई है। इनके अलावा कई फैक्ट्रियों के लाखों रुपए के बिजली बिल और बिल खाते में बतौर एडवांस लाखों रुपए के 500- 1000 रुपए खपाने वाले फैक्ट्री मालिकों को भी आयकर विभाग नोटिस देने से लेकर पूछताछ कर सकता है।

दूसरों की राशि जमा करने से बचें
जियो के मुकाबले एयरटेल का अनलिमिटेड...

कई बेरोजगारों या गरीब लोगों के खाली पड़े खातों में दूसरे लोगों ने 50 हजार से ढाई लाख रुपए तक की ब्लेकमनी जमा कराया है। इन लोगों को गलतफहमी है कि 2.5 लाख रुपए तक कोई कुछ नहीं पूछेगा। हकीकत ये है कि ऐसे मामलों में आयकर विभाग कार्रवाई करेगा और बेरोजगार और गरीब फंस सकते हंै। विभाग ऐसे लोगों को नोटिस देगा। आयकर विभाग जनवरी से इस तरह की कार्रवाई शुरू करेगा। विभाग ने बैंक से डिटेल लेनी शुरु कर दी है। अब डिटेल के आधार पर स्क्रूटनी होगी और फिर नोटिस दिए जाएंगे।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें