स्वच्छता की दिशा में होगी आॅटोमेटिक मशीनों की खरीद

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 27 नवम्बर 2016, 11:07 PM (IST)

कुरुक्षेत्र। शहर के सेक्टरों को स्वच्छ रखने की दिशा में अब आॅटोमेटिक मशीनें खरीदी जाएगी। इसके लिए 2 करोड़ 77 लाख रुपए का बजट जारी किया गया है। इससे 1800 डस्टबीन के साथ 22 डंपरों की भी खरीद हुई है। जिसके बाद नगर परिषद के पास 51 डंपर हो जाएंगे। जो शहर को साफ रखने में पूरी मदद करेंगे। स्थानीय विधायक सुभाष सुधा ने मीडिया से वार्ता में रविवार को इसकी जानकारी दी। वे सेक्टर सात में 22 डंपरों को हरी झंडी दिखाने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र को नोर्थ इंडिया का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए राज्य सरकार ने योजना तैयार की है। इस योजना के अनुसार गतिविधियों को अंजाम देने का काम किया जा रहा है। 22 नए डंपरों से सभी सेक्टर्स में सुबह और शाम के समय घर घर जाकर गंदगी एकत्रित की जाएगी। उन्होंने बजट राशि से आॅटोमेटिक सिपिंग मशीनें, जेसीबी मशीन, 25 नए डंपर, 18 सौ डस्टबीन सहित अन्य सामान खरीदने की बात कही। इस मौके पर नगरपरिषद के वाइस चेयरमैन सुरेंद्र छिंदा, पार्षद विशाल शर्मा, युवा भाजपा नेता साहिल सुधा, भाजपा के जिला महामंत्री सुशील राणा, पूर्व पार्षद मोहनलाल अरोड़ा, कर्ण सिंह राणा, सतपाल शर्मा, सुरेंद्र गाबा, ज्वैल सिंगला, जीतेंद्र ढ़ीगड़ा, राजीव गोयल, भारत भूषण सिंगला, राजकुमार, पवन शर्मा, अबल सिंह, नांरग, मनोज शर्मा, नेहा शर्मा, ईश्वर सिंह, विनीत क्वात्रा, शीशपाल उमरी, सुरेंद्र बारना, राजीव घई, राकेश कुमार, ललित आनंद, अनिल विज, तनुज काठपाल, ओमी लाल, जगदीश दुआ, सचिव बठला, एमई ईश्वर वर्मा और सीएसआई रूप रविंद्र बिश्नोई सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
अब एप आपको बताएगा कहां है शौचालय