मुक्केबाज पूजा ने किया नाम रोशन, जीता स्वर्ण

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 27 नवम्बर 2016, 11:00 PM (IST)

भिवानी। 19 से 24 नवम्बर तक उत्तराखण्ड के हरिद्वार में हुई प्रथम राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी में दुल्हेड़ी गांव की मुक्केबाज पूजा ने शानदार प्रदर्शन किया है। पूजा ने 69 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। तोशाम में द्रोणाचार्य अवॉर्डी कोच जगदीश सिंह ने चै. मोहब्बत सिंह पंघाल सिलिंग स्टेशन पर आयोजित सम्मान समारोह में पूजा के सम्मान के बाद बोलते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि मुक्केबाज पूजा ने सेमी फाईनल में रेलवे की अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज सुमन को हराकर फाईनल में और हिमाचल की अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज शशीकला को 5-0 से हराकर स्वर्ण पर कब्जा जमाया। उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड ने पूजा को खेल कोटे से नौकरी देने का ऑफर भी किया है। वहीं पूजा का राष्ट्रीय शिविर के लिए भी चयन हुआ है। जो इंदिरा गांधी स्टेडियम नई दिल्ली 10 दिसम्बर से शुरू होगा। इस मौके पर भिवानी बॉक्सिंग क्लब के प्रधान कमल सिंह प्रधान ने बताया कि खिलाड़ी पूजा भिवानी बॉक्सिंग क्लब की मुक्केबाज है और भिवानी बॉक्सिंग क्लब के पांच महिला मुक्केबाजों ने स्वर्ण पदक जीता है और 3 महिला मुक्केबाजों ने सिल्वर मैडल जीता है। उन्होंने बताया कि 2002 में बीबीसी का गठन हुआ था और जब से लेकर अब तक चाहे ओलम्पिक खेल, एशियन गेम, एशियाड़ या कॉमनवेल्थ अंतराष्ट्रीय खेलों में भिवानी बॉक्सिंग क्लब के मुक्केबाजों ने देश के लिए पदक जीते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले ओलम्पिक और एशियाड खेलों में बीबीसी के महिला एवं पुरूष मुक्केबाज देश के लिए स्वर्ण पदक लेकर आएंगे। इस अवसर पर एडवोकेट आलोक कुमार पटौदी, सुंदर नयांगांव, युद्धवीर चेयरमैन, हरदीप टाला, रमेश पंघाल खरकड़ी, मुकेश शर्मा ढ़ाणीमाहु, जितेन्द्र भोलू, संतराल मिराण, बीर सिंह दुल्हेड़ी, सतबीर मैनेजर, ओमप्रकाश संडवा, नरेश महला, ओमप्रकाश ढ़ाणीमाहु सहित कई खेलप्रेमी मौजूद रहे।
अब एप आपको बताएगा कहां है शौचालय