घई को मिली पटकथा, बन सकता है ‘खलनायक’ का रीमेक या सीक्वल

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 27 नवम्बर 2016, 9:58 PM (IST)

फिल्मकार सुभाष घई का कहना है कि उन्हें एक सही पटकथा मिल गई है, जिस पर वे अपनी 1993 की एक्शन थ्रिलर निर्देशित सुपर हिट फिल्म ‘खलनायक’ का सीक्वल बना सकते हैं लेकिन इस पटकथा पर मूल फिल्म का रीमेक भी बनाया जा सकता है। सुभाष घई ‘खलनायक’ दो पुलिस अधिकारियों द्वारा एक आतंकवादी को पकडने की कहानी थी। सुभाष घई का कहना है कि वे अगले वर्ष तीन फिल्मों का निर्माण करने जा रहे हैं, जिसमें एक ‘खलनायक रिटन्र्स’ भी शामिल है। यह संजय दत्त के 20 वर्ष बाद जेल से बाहर आने के बाद की कहानी है, उसके साथ क्या होता है। यह ‘खलनायक’ का सीक्वल हो सकती है। इस फिल्म के निर्माताओं के दो मत हो रहे हैं एक ‘खलनायक’ के रीमेक के लिए तैयार है और दूसरा ‘खलनायक’ के सीक्वल के लिए तैयार है। हम दोनों प्रस्तावों पर विचार कर रहे हैं।



अनसुलझी पहेली बनी हुई है इन सितारों की मौत

इससे पहले 71 वर्षीय सुभाष घई की दो फिल्मों ‘कर्ज’ और ‘हीरो’ का रीमेक बनाया जा चुका है, जिसे दर्शकों ने अस्वीकार कर दिया था। ‘कर्ज’ का रीमेक सतीश कौशिक द्वारा निर्देशित किया गया जिसमें हिमेश रेशमिया ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वहीं ‘हीरो’ के रीमेक का निर्देशक निखिल अडवाणी ने किया था, जिससे बॉलीवुड मेंं दो नए चेहरे—सूरज पंचौली और आथिया शेट्टी को लांच किया गया था। घई का कहना है कि ‘खलनायक’ के रीमेक की होड लगी हुई है। कई निर्माता इस फिल्म का रीमेक बनाने को तैयार हैं लेकिन इस फिल्म के रीमेक अधिकार देने में सावधानी बरतनी होगी।


तो अब कभी साथ नजर नहीं आएंगी ये जोड़ियां!

मेरी पिछली दोनों फिल्मों के रीमेक से मैं संतुष्ट नहीं था। मैं इन फिल्मों के निर्देशकों से संतुष्ट नहीं हुआ। वे फिल्म की कहानी के साथ न्याय नहीं कर पाए। लेकिन ‘खलनायक’ के रीमेक अधिकार देने से पहले मैं पूरी तरह से संतुष्ट होना चाहूंगा। ये अधिकार मैं उसी निर्देशक को दूंगा जो इसके साथ न्याय कर सकेगा। नए संस्करण में ताजगी का अहसास होना चाहिए, पुरानेपन की नकल नहीं वरना दोनों संस्करणों में क्या अन्तर जाएगा। आईएफएफआई में बोलते हुए सुभाष घई ने कहा कि हम हमेशा से रीमेक करते आए हैं। कला प्रकृति का चित्रण है। इसका पुनर्निर्माण होता है। इसलिए रीमेक को लेकर कभी परेशान नहीं होना चाहिए। देवदास मदर इंडिया को कई बार रीमेक किया गया है। हर महान कालजयी फिल्म को कई बार बनाया जा सकता है, आप कभी बोर नहीं हो सकते, यह तभी है जब उसमें ताजगी नजर आती है।
बॉलीवुड अभिनेत्रियों के मेल वर्जन!