इंदौर जू में पिंजरे से निकल भागा बाघ

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 27 नवम्बर 2016, 9:47 PM (IST)

इंदौर। इंदौर के कमला नेहरू प्राणी उद्यान में रविवार शाम को एक बाघ के पिंजरे के बाहर आ जाने से अफरा-तफरी मच गई, चिडियाघर में मौजूद सैलानियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि रविवार की शाम को लगभग पांच बजे बाघ अचानक पिंजरे से बाहर निकल गया, उस समय चिç़डयाघर में बडी संख्या में सैलानी मौजूद थे।

बाघ के पिंजरे के बाहर निकलने के बाद हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। चिडियाघर के भीतर प्राणियों के उपचार के लिए बनाए गए अस्पताल में मौजूद सैलानियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके अलावा पूरे चिडियाघर को खाली करा लिया गया, वहीं बाघ को पक़डने के प्रयास जारी है। अंधेरा हो जाने के कारण वन विभाग को परेशानी का सामना करना पड रहा है। चिडियाघर से बाहर निकले सैलानियों ने बताया कि उन्होंने बाघ को अपने सामने से निकलते देखा है, मगर उसने उन पर किसी तरह का हमला नहीं किया। वह उसे पिंजरे से बाहर देखकर डर गए थे। (आईएएनएस)
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज