इजरायली सेना ने 4IS आतंकी मार गिराए

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 27 नवम्बर 2016, 9:44 PM (IST)

जेरूसलम। सीरिया से इजरायल के कब्जे वाले इलाके की तरफ बढ़ रहे एक वाहन से दागे गए रॉकेटों के जवाब में इजरायली सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी में रविवार को आईएस के चार आंतकवादी मारे गए। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक इजरायली कब्जे वाले गोलन हाइट्स में भी संघर्ष की खबर है।

यह संघर्ष तब हुआ, जब आईएस से कथित रूप से संबंधित एक समूह ने सीरिया से इस क्षेत्र में रॉकेट दागे। सीरिया से हुए इस हमले के कारण, इस विवादित क्षेत्र में मौजूद इजरायली सशस्त्र बलों के साथ सैन्य संघर्ष भडक उठा। इस क्षेत्र पर 1967 से ही इजरायल का नियंत्रण है।

इजरायली सेना के एक प्रवक्ता ने टि्वटर पर लिखा,प्रारंभ में गोलन में बंदूकधारियों ने सीरिया से आईडीएफ बलों पर मोर्टार के गोले दागने शुरू किए। आईडीएफ ने जवाबी कार्रवाई की और इस समूह को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। एक सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि ये हमले यारमॉक मार्टिर्स ब्रिगेड द्वारा किया गया। कथित तौर पर यह संगठन आईएस से संबद्ध है, और यह इजराइल और जॉर्डन सीमा के पास लड रहा है। (आईएएनएस)
जियो के मुकाबले एयरटेल का अनलिमिटेड...