देश के इन मंदिरों के बारे में आपने सुना है क्या ?

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 अगस्त 2017, 5:35 PM (IST)

अभी तक आपने दुनिया भर में कई मंदिरों में आप गए होंगे। लेकिन ये मंदिर अपने आप में ही खास है। कर्नाटक का डॉग टैंपल है ये। ये कर्नाटक के रामनगर के चन्ना पटना में है।

स्थानीय लोग मंदिर में मौजूद कुते की मूर्ति को देवता समझते हैं और उनकी पूरे विधि विधान से पूजा करते हैं।

इलाके में ऐसी मान्यता है कि इस डॉग टेंपल की मौजूदगी से इलाके में कोई गलत काम नहीं हो सकता।



सांप संग रचाई शादी,बताता है पूर्वजन्म की GF

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वहीं ये है जोधपुर के पाली का ओम बन्ना मंदिर। यहां ऐसी मान्यता है कहीं भी यात्रा करने से पहले यदि इस स्थान का दर्शन कर लिया जाता है, तो कोई दुर्घटना नहीं हो सकती है।

जानकारी के मुताबिक दरअसल, करीब 20 साल पहले ओम बाबा अपने बुलेट से ससुराल जा रहे थे तभी उनका एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उनकी मौत हो गई।

वहीं आप जानकर चौंक जाएंगे कि ऐसा कहा जाता है कि पुलिस जितनी बार उनके बाइक को वहां से उठा कर ले गई, उतनी बार बाइक अपने आप चलकर घटनास्थल पर पहुंच जाती थी।

आखिरकार उस बाइक को वहीं छोड़ दिया गया और ये जगह लोगों के आस्था का केंद्र बना हुआ है।



उम्र 92 वर्ष, 107 पत्नियां, 185 बच्चे लेकिन एक और शादी....

ये है जालंधर के तल हान गांव में मौजूद एक गुरूद्वारा। इस गुरुद्वारे का नाम है शहीद बाबा निहाल सिंह गुरुद्वारा। लेेकिन इस गुरुद्वारे में बहुत से लोग एरोप्लेन रखें है। दरअसल ऐसा कहा जाता है कि विदेश जाने की चाह रखने वालों की यहां दर्शन मात्र से ही मुरादें पूरी होती है।
इस महिला का पीछा कर रहे हैं सांप,पढें पूरी कहानी