काली मिर्च के हैरान कर देने वाले लाभ

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 19 दिसम्बर 2017, 10:39 AM (IST)

भारतीय रसोई में जब चटपटा खाने की बात हो, या सलाद को जायकेदार बनाने की बात आए, तो काली मिर्च सबसे ऊपर रहती है। इसकी विशेष सुगन्ध रसोई को भी महकाती है और डाइनिंग टेबल को भी। यह देसी मसाला बहुत बडी औषधि का भी काम करता है। इसके प्रयोग से सांस की बीमारी, बुखार, खांसी, पेट के रोग और यदि पेट में कांच आदि का टुकडा चला जाए तो उसको निकालने में भी काफी मदद करते हैं।

महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप
पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो


[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पिसी हुई कालीमिर्च घी और मिश्री समान मात्रा में मिलाकर चटनी बनाएं। यह चटनी सुबह-शाम एक-एक चम्मच लेने से फेफडे और सांस से संबंधित बीमारी में आराम मिलता है।
अमीर बनना चाहते हैं तो अपनाएं ये 8 अच्छी आदतें

छाछ या मट्ठे में काली मिर्च का चूर्ण मिलाकर पीने से पेट की बीमारियां दूर होती हैं और कीटाणु भी नष्ट होते हैं।
पीले फल,सब्जियों के लाभ जान हो जाएंगे हैरान

काली मिर्च का चूर्ण शहद में मिलाकर लेने से जुकाम में फायदा होता है।
चुकंदर के चमत्कारी लाभ जानकर हैरान हो जाएंगे आप

मलेरिया होने पर काली मिर्च के चूर्ण को तुलसी के रस में मिलाकर पीने से लाभ होता है।
घरेलू उपाय:कील मुंहासों से पाएं छुटकारा

कब्ज होने पर काली मिर्च के चार-पांच साबुत दाने दूध के साथ रात को लेने से कब्ज में लाभ मिलता है।
कुरदती उपाय सर्दी जुकाम से छुटकारा पाएं