क्या आप जानते हैं नारियल तेल के चमत्कारी लाभ को

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 02 सितम्बर 2017, 09:03 AM (IST)

अगर आप सर्दी से परेशान है क्या रूसी और बाल झडने की समस्या की वजह से आपकी नींद उडी हुई है। तो आपकी इन सभी परेशानियों समाधान नारियल के तेल की बोतल में है कैसे? तो आइये जानते हैं...नारियल का तेल सस्ता परंतु प्रभावकारी है। इसी कारण विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए आप इसका उपयोग घरेलू उपचार के रूप में कर सकते हैं। चाहे वह सुंदरता से संबंधित समस्या हो या फिर स्वास्थ्य से संबंधित कोई समस्या आपको परेशान कर रही हो, नारियल का तेल आपको तुरंत आराम पहुंचाता है।




यह भी पढ़े :पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो

यह भी पढ़े :पीले फल,सब्जियों के लाभ जान हो जाएंगे हैरान

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यदि आप सर्दी जुकाम से पीडित हैं तो आप कैमोमिल टी में एक चम्चम नारियल का तेल मिलाकर पीयें।

यह भी पढ़े :अमीर बनना चाहते हैं तो अपनाएं ये 8 अच्छी आदतें

यह भी पढ़े :पीले फल,सब्जियों के लाभ जान हो जाएंगे हैरान

क्या आपको पता है कि नारियल का तेल आपके बच्चे को डाइपर के कारण आने वाले रैशेस से बचने में सहायक होता है। यह डाइपर के रैशेस से निपटने का उत्कृष्ट तरीका है। जब भी आप डाइपर बदलें तो प्रभावित जगत पर नारियल का तेल लगायें।


यह भी पढ़े :कुरदती उपाय सर्दी जुकाम से छुटकारा पाएं

यह भी पढ़े :पीले फल,सब्जियों के लाभ जान हो जाएंगे हैरान

नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर रात में सिर में हल्के हाथ से, एक हफ्ते तक रोजाना मालिश कर, सुबह सिर धोने से बालों की खुश्की दूर हो जाती है।

यह भी पढ़े :चुकंदर के चमत्कारी लाभ जानकर हैरान हो जाएंगे आप

यह भी पढ़े :कुरदती उपाय सर्दी जुकाम से छुटकारा पाएं

यदि मालिश ना भी करें तो सिर धोने के पानी में दो नींबू निचोडकर एक हफ्ता लगातार प्रयोग करने से बाल मुलायम होते हैं, उनका झाडना कम होता है और खुश्की या रूसी भी कम होती है।


यह भी पढ़े :जानिए कैसे बढाएं याददाश्त

यह भी पढ़े :पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो

नारियल के तेल में नींबू का रस और कपूर लगाकर सिर की मालिश करने से बालों के रोग खत्म हो जाते हैं।




यह भी पढ़े :घरेलू उपाय:कील मुंहासों से पाएं छुटकारा

यह भी पढ़े :कुरदती उपाय सर्दी जुकाम से छुटकारा पाएं