दुनिया की सबसे आलीशान सुरंग

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 अक्टूबर 2017, 2:51 PM (IST)

बीजिंग। चीन वैसे तो करामात करने में माहिर है, ऐसा ही कुछ फिर कर दिखाया है चीन ने। दरअसल चीन ने सिचुआन-तिब्बत राजमार्ग पर करीब 17 करोड़ डॉलर की लागत से बनी दुनिया की सबसे ऊंची सडक़ सुरंग का काम करीब-करीब पूरा कर लिया।

इससे तिब्बत तक पहुंचने में दो घंटे कम समय लगेगा। सात किलोमीटर लंबी सुरंग समुद्र स्तर से 6,168 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है जो चोल पर्वत की मुख्य चोटी से होकर गुजरती है। इससे सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदु से तिब्बत के नगकु तक की दूरी में दो घंटे की कमी आ जाएगी। साथ ही,सर्वाधिक खतरनाक राजमार्ग से होकर गुजरने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

आपको बता दें कि 1951 में बना सिचुआन-तिब्बत राजमार्ग तिब्बत में चीन का पहला राजमार्ग है। हाल ही में चीन ने शीशे का पुल बनाकर दुनिया को चौंकाया था।



यह भी पढ़े :इस मंदिर में प्रवेश करने से डरते है लोग, जानें क्यों!

यह भी पढ़े :यह है दुनिया में सबसे ज्यादा मोटी महिला