जानिए, कौनसी है देश की सबसे महंगी मोटरसाइकिलें

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 13 सितम्बर 2017, 6:16 PM (IST)

क्या आपको पता है कि आज जिस दाम पर आॅडी की लग्ज़री कार आ जाती है, वह देश में उपलब्ध कुछ खास बाइक्स का शुरूआती दाम है। देश में उपलब्ध एक्सपेंसिव बाइक्स के सामने यें कुछ भी नहीं। अगर आपको विश्वास नहीं हो रहा हो तो हमारा यह खास आर्टिकल आपके लिए ही है। हमारे खास आर्टिकल में आज हमने देश में मौजूद टाॅप 5 महंगी मोटरसाइकिलों को जगह दी है। आइए, चलते हैं इसकी एक्सपेंसिव राइड पर ...[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]


यह भी पढ़े :देश की टॉप 6 Superbikes, फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान

यह भी पढ़े :कुछ खास है यह कार, मिलेंगी केवल 101 कारें

5. एमवी अगस्ता F4 (MV Agusta F4)

शुरूआत करते हैं एमपी अगस्ता F4 से। यह एक सुपर रेसिंग बाइक है जो लिमिटेड एडिशन है। इस स्पोर्ट्स बाइक का पावर जरूर केटेगिरी में मौजूद अन्य बाइक्स से कम है लेकिन पावर व स्पीड में कहीं भी कम नहीं है। इस बाइक को हाफ कवर से पैक किया गया है, जबकि फ्रंट व्हील पर बड़ा और शानदार डिस्क दिया है। टाॅप स्पीड 298 किमी प्रति घंटा है। एमवी अगस्टा F4 ।
इंजन - 998cc, 4 सिलेंडर
पावर - 198PS
टाॅर्क -108Nm
गियरबाॅक्स - 6 स्पीड



यह भी पढ़े :कुछ खास है यह कार, मिलेंगी केवल 101 कारें

यह भी पढ़े :तीनों में से कौन है दमदार, जानिए

4. BMW K1600 GTL

यह भारत में उपलब्ध सबसे एडवांस स्पोर्ट्स-टूरर बाइक है। इस बाइक में सीछे बैठे पैसेन्जर के लिए शानदार बैक सपोर्ट दिया गया है। साथ ही सामान रखने के लिए टैंक भी यहां मिल जाएंगे। फीचर्स लिस्ट में डिजिटल इंजन मैनेजमेंट, एडजेस्ट होने वाले सस्पेंशन सेटअप और ABS आदि फंक्शन शामिल हैं। टाॅप स्पीड 200 किमी प्रति घंटा और माइलेज 13 किमी प्रति लीटर है। और साऊथ के सुपरस्टार आर.माधवन भी इस मोटरसाइकिल के कद्रदानों में से एक हैं। उनके पास सिल्वर कलर की यही बाइक मौजूद है।
इंजन - 1649cc, इनलाइन, 6 सिलेंडर
पावर - 160PS
टाॅर्क - 175Nm
गियरबाॅक्स - 6 स्पीड
फीचर्स - हाइट एडजेस्टेबल राइडर सीट, पैसेन्जर आर्मरेस्ट, ड्यूल डिस्क ब्रेक आदि।

यह भी पढ़े :BMW की शानदार फीचर्स वाली 3-सीरीज़ GT कार

यह भी पढ़े :240 किमी का माइलेज देती है यह बाइक

3. इंडियन रोडमास्टर (Indian RoadMaster)

जिस तरह इसका नाम है, वह इस बाइक पर परफेक्ट सूट करता है। यह एक क्रूज़र बाइक है जिसका वज़न करीब 400 किलो है। कम्फर्ट सीट वाली इस भारी भरकम बाइक में की-लेस एंट्री की सुविधा दी गई है। यानि केवल बाइक की चाबी आपके पास होनी चाहिए और बिना चाबी लगाए भी स्टार्ट हो जाएगी। ड्बल डिस्क ब्रेक यहां देखने को मिलेंगे।
इंजन - 1811cc, एयरकूल्ड, V-ट्विन
टाॅर्क - 161.6Nm
गियरबाॅक्स - 6 स्पीड
फीचर्स - ABS, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, GPS, आॅडियो सिस्टम व ब्लूटूथ आदि।



यह भी पढ़े :BMW की शानदार फीचर्स वाली 3-सीरीज़ GT कार

यह भी पढ़े :आलिया को ऑडीQ-5 प्यारी, प्रियंका की पोर्श-कैनन से यारी

2. डुकाटी पैनीगल-आर (Ducati Panigale R)

पैनीगल-आर अपने सेगमेंट की सबसे हल्की बाइक है। इसका वज़न केवल 162 किलो है। यह एक रैसिंग बाइक है जो रेसिंग ट्रेक पर अपने जलवे दिखाती है। इस बाइक में अलग-अलग तरह के राइडिंग व पावर मोड दिए हुए हैं। इसके अलावा, ABS, DQS अप/डाउन और EBS जैसे फंक्शन भी यहां देखने को मिलेंगे। वेट 184 किलो है और कीमत है 49.02 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)।
इंजन - 1198cc, L-ट्विन, 2 सिलेंडर
पावर - 205PS
टाॅर्क -136.2Nm
गियरबाॅक्स - 6 स्पीड

यह भी पढ़े :आलिया को ऑडीQ-5 प्यारी, प्रियंका की पोर्श-कैनन से यारी

यह भी पढ़े :भारत में सिर्फ एक शख्स के पास यह शानदार बाइक

1. हार्ले डेविडसन CVO लिमिटेड (Harley Davidson CVO Limited)

अब आते हैं देश की सबसे एक्सपेंसिव मोटरसाइकिल पर। यह है हार्ले डेविडसन की CVO लिमिटेड। CVO लिमिटेड कंपनी की सबसे पाॅपुलर और पसंदीदा बाइक है। यह एक कस्टम बाइक है जो दिखने में काफी लग्ज़री और अलग नज़र आती है। इसके अलाॅय, मास्क, लम्बा एग्जाॅस्ट और सबसे खास सीट पर राइडर और पैसेन्जर के लिए अलग-अलग सीट सपोर्ट एक खास और अनोखा लुक देने में कामयाब होते हैं। इस बाइक की टाॅप स्पीड है 200 किमी प्रति घंटा और माइलेज है 17.43 किमी प्रति लीटर।
इंजन - 1801cc, ट्विन कूल्ड
पावर - 200PS
टाॅर्क -156Nm
गियरबाॅक्स - 6 स्पीड
फीचर्स - रेडियो, 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, डयूल कंट्रोल हिटेड सीट, ड्बल एग्जाॅस्ट, फुल्ली एडजेस्टेबल सस्पेंशन

यह भी पढ़े :इन रंगों की कारों पर ज्यादा फिदा होती है लडकियां

यह भी पढ़े :भारत में सिर्फ एक शख्स के पास यह शानदार बाइक