जब होगी घर की ऎसी सफाई तो ग्रह भी होने लगेंगे अनुकूल

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017, 2:11 PM (IST)

दीपावली के करीब आते ही घरों में जमा कबाड़ बाहर आने लगता है। कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ कबाड़ जो सालों से बिना काम आए पड़ा रहता है फिर भी उसका मोह नहीं छोड़ पाते। अगर इस कचरे को नहीं निकालें तो यह आपके ग्रहों को भी प्रभावित कर सकता है। एक ओर इसे वास्तु से सम्बद्ध किया जाता है तो दूसरी ओर ज्योतिष से। आइए देखते हैं कैसे प्रभावित करता है कबाड़।
पूर्वी कोने में : कबाड़ है खतरनाक इस कोने पर सूर्य का अधिकार है। अगर घर के इस कोने में कचरा या कबाड़ जमा रहता है तो परिवार के मुखिया की अपने घर में ही नहीं चलती। इसके अलावा सरकार, राज्य एवं प्रभुसत्ता से संबंधित मामलों में नुकसान होने की आशंका हमेशा बनी रहेगी। सूखे कचरे के अलावा अगर इस क्षेत्र में गंदा पानी जमा हो रहा हो, सीलन भरी गंदगी हो तो परिवार के पुरुष सदस्य पीडि़त रहते हैं। ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवानेकैसे पहचानें कि नजर लगी है ?

उत्तरी कोने में : बेकार की चीजें हटाएं इस कोने पर बुध का अधिकार है। यह क्षेत्र घर का रचनात्मक क्षेत्र है। इस कोने में कचरा या कबाड़ होने पर सदस्यों में रचनात्मकता का अभाव देखा गया है। जो लोग सलाहकार व्यवसाय में हैं, हाथ से काम करने वाले हैं या बैंकिंग अथवा वित्तीय क्षेत्रों से जुड़े हैं, उन्हें इस बात का विशेष तौर पर खयाल रखना चाहिए कि उनके घर के उत्तरी क्षेत्र में कम से कम सामान हो। यहां पुस्तकें या अपने कार्य से संबंधित औजार रखे जा सकते हैं लेकिन भारी मात्रा में अखबार या रद्दी इस कोने में नहीं रखें।

पश्चिमी कोना : लोहे का सामान रखें इस क्षेत्र पर शनि का अधिकार है। शनि से संबंधित वस्तुएं जैसे लोहा, जंग खाया सामान, तीखे और नुकीले पदार्थ, गैस सिलेंडर, मशीनों जैसे सामान यहां रखे जा सकते हैं। इस क्षेत्र में भी कचरा नहीं होना चाहिए। शनि न्यायप्रिय ग्रह है। यह अव्यवस्था को अनिर्णय की स्थिति को पसंद नहीं करता। ऐसे में जिस कबाड़ के बारे में आपकी स्पष्ट राय नहीं हो कि उसे रख लेना चाहिए या फेंक देना चाहिए, उसे इस क्षेत्र में नहीं रखना चाहिए।

दक्षिणी कोना : जरूरी सामान रखें यह मंगल का स्थान है। इस क्षेत्र की ऊर्जा दाह प्रकार की होती है। यहां ऐसे सामान को रखा जाना चाहिए जो अपेक्षाकृत कम काम में आता हो, लेकिन जरूरी हो। अगर इस क्षेत्र में कचरा हो या नमी हो या गंदा पानी हो तो परिवार के सदस्यों में साहस का अभाव देखा जाता है। इलेक्ट्रिक उपकरण, टीवी, फ्रिज, कम्प्यूटर और ऐसे ही नियमित ऊर्जा उत्सर्जित करने वाले उपकरण इस क्षेत्र में रखे जाने चाहिए। यहां स्टोर बनाएं तो ऐसे ही सामान उसमें रखे जाने चाहिए। कई घरों में यहां सीढिय़ां बनाई गई होती हैं और उन सीढिय़ों के नीचे बंद स्थान बनाकर कचरा भर देते हैं। यह परिवार की संपत्ति और सदस्यों के लिए हानिकारक है।