पूर्व मंत्री पवन बंसल लेंगे स्कूल में बच्चों की क्लास

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 11:48 PM (IST)


चंडीगढ़। पूर्व रेल मंत्री और कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल जल्द ही स्कूल में पढ़ाएंगे। सुनने में यह कुछ अजीब लगे, लेकिन पूर्व सांसद पवन बंसल ने टीचिंग प्रोफेशन में जाने की तैयारी कर ली है। वह शहर के सरकारी स्कूल में लीगल लिट्रेसी पर 11वीं और 12वीं क्लास के बच्चों को लेक्चर देंगे। पूर्व सांसद ने शहर के सरकारी स्कूल में पढ़ाने के लिए आवेदन किया था। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने बच्चों को पढ़ाने के लिए उनके चयन को हरी झंडी दे दी है, और उन्हें सेक्टर-19 के सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी है।बंसल को हफ्ते में एक दिन एक घंटे पढ़ाने का समय मिलेगा। और इसके लिए पूर्व सांसद को कोई मेहनताना नहीं मिलेगा। गौरतलब है कि पंजाब के राज्यपाल और यूटी के प्रशासक वीपी बदनौर द्वारा कुछ रोज पहले मनीमाजरा के गवर्नमेंट स्कूल के उद्घाटन मौके पर शहर के रिटायर्ड जज, वकील, शिक्षक, आईएएस, पीसीएच-एचसीएस, जर्नलिस्ट के अनुभवों का सरकारी स्कूल के बच्चों को फायदा देने का प्रपोजल तैयार करने का सुझाव दिया था। यूटी शिक्षा विभाग ने ट्राइसिटी के रिटायर्ड लोगों से सरकारी स्कूल में अपनी फील्ड के अनुसार हफ्ते में एक घंटा या एक पीरियड पढ़ाने को लेकर आवेदन मांगा था।


कैसे पहचानें कि नजर लगी है ?

Exclusive:सपा में नया बवाल,युवा नेता आलाकमान की खिलाफत पर उतरे!