पति की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने रखा करवा चौथ का व्रत

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 11:32 PM (IST)

नारनौल। सुहागिनों ने दिन भर भूखी प्यासी रहकर अपने पतियों की लम्बी आयु की कामना केे लिए करवा चौथ का व्रत रखा। रात को चांद का दीदार कर अर्ग देकर अन्न-जल ग्रहण किया।
रात भर महिलाएं हाथों पर मेहंदी लगाने के साथ-साथ सुंदर परिधानों को पहनकर सजधज कर रही। इस दिन महिलाओं ने पतियों की लम्बी आयु के साथ-साथ परिवार की भी सुख समृद्धि की कामना की।
करवा चौथ के व्रत को लेकर महिलाएं एक सप्ताह पहले से ही तैयारी आरंभ कर दी थी। बाजार से नए परिधान, आभूषण की खरीदारी के साथ ब्यूटी पार्लर जाकर तैयार हुई। रात को मेंहदी लगाने का दौर आरंभ हुआ। नए वस्त्रों एवं आभूषणों से सजधज कर रात को व्रत खोला।

संकट को हरने वाले आजा तेरा भक्त पुकारे आजा



छलनी में से निहारा चांद, दर्शन कर खोला व्रत

...जब दुल्हन की निकली 5 साल की बेटी और 4 पति

बीती रात्रि श्री बालाजी महाराज का मासिक जागरण महोत्व स्थानीय पुल बाजार के पास स्थित रमेश सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मंच संचालन संजय अमन का था कार्यक्रम के आरंभ होने से पूर्व आचार्य दुष्यन्त शर्मा ने मुख्य यजमान शिवकुमार व मीना देवी से विधिवत पूजा आर्चाना करवाकर बाबा बजरंग बली की ज्योति जगवाई। उसके बाद सतीश राणा ने गणपति वंदना कर कार्यक्रम का आगाज किया। गायक कलाकार जीतेश गुप्ता ने संकट को हरने वाले आजा तेरा भक्त पुकारे आजा सुनाकर वातावरण को हनुमंतमय बनाते हुये भक्तों को गदगद कर दिया। सत्यनारायण सैनी ने ओ बजरंगी मैं आया तेरे द्वार, तू संबका संकट काटै सै सुनाया तो शिवा ने बालाजी की कृपा जिस पे हो जाये मोज ही मोज उडाये सुनाया तो मणीराम ने हनुमान बड़ा मत वाला देख जपता राम की माला सुनाकर भक्तों को मंत्र मुग्ध करते हुए झूमने पर मजबूर कर दिया। महेश मस्ताना ने शनिवार तेरा है मंगलवार तेरा है बजरंगी संभालो परिवार तेरा है सुनाया तो संतोष सैनी ने बालाजी तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है भावना पूर्ण रचना सुनाकर भाव विभोर ही कर दिया इनके अलावा दुष्यन्त शर्मा, प्रवेश, मुकेश जसपाल ने भी अपनी स्वर लहरिया बिखेर कर कार्यक्रम में खूब समां बांधा। आरती समापन पर भक्तों ने खीर चूरमें का प्रसाद ग्रहण किया।


साधारण था अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर की सुरमा पोस्ट पर पकड़ा गया बाज

BMW की शानदार फीचर्स वाली 3-सीरीज़ GT कार