बेहतर साहित्य उपलब्ध कराने के लिए धनराशि देने का निर्णय

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 8:41 PM (IST)

चंडीगढ़ । हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा, कला एवं सांस्कृतिक मामले मंत्री कविता जैन ने प्रदेश की जिला कारागारों में बंदियों एवं कैदियों के लिए बेहतर साहित्य उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से अपने स्वैच्छिक कोष से 50-50 हजार रुपये की राशि देने का निर्णय लिया है। जेल अधीक्षक जिला कारागार में स्थापित पुस्तकालयों में इस साहित्य सामग्री को खरीदने के लिए समिति का गठन करेंगे ताकि बेहतर साहित्य खरीदा जा सके। इसके अलावा, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा, कला एवं सांस्कृतिक मामले मंत्री कविता जैन प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को संजोने के लिए डाक्यूमेंट्री बनवाने का निर्णय पहले ही ले चुकी हैं और अब प्रदेश में स्थित जिला कारागार में बंदियों एवं कैदियों को भी बेहतर साहित्य उपलब्ध कराने की दिशा में कदम उठाया है। कविता जैन ने कहा कि सरकार का दायित्व बनता है कि प्रदेश के प्रत्येक जन को उसकी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ा जाए। इसी प्रकार से जेलों में आपराधिक गतिविधियों समेत विभिन्न कारणों से जाने वाले पुरूष, महिलाओं के मन-मस्तिष्क से आपराधिक प्रवृति को त्यागने की दिशा में अग्रसर करने के लिए धार्मिक साहित्य उपलब्ध करवाया जाना बेहतर विकल्प है। उन्होंने कहा कि इन पुस्तकों से न केवल बंदियों-कैदियों का ज्ञान बढ़ेगा अपितु अच्छा साहित्य पढक़र वह आपराधिक प्रवृति को छोडऩे में भी सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जेलों में साहित्यिक एवं अपराध मुक्त वातावरण बनाने के लिए गतिविधियां संचालित की जाएंगी।

यह है BMW की शानदार फीचर्स वाली 3-सीरीज़ GT कार

क्यों काटा ब्रह्मा का 5वां सिर, जानें-शिव के 19 अवतार